नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर (Balasore Train Accident) में शुक्रवार को हुई भीषण रेल दुर्घटना से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को ओडिशा के दौरे पर गए। पीएम मोदी ने ओडिशा पहुंचते ही सबसे पहले बालासोर में दुर्घटना स्थल पर गए और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद वह कटक के उस अस्पताल का दौरा करेंगे जहां घायल यात्रियों का उपचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना के बाद उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक भी की है।
Odisha | Prime Minister Narendra, accompanied by Railways Minister Ashwini Vaishnaw & Union Minister Dharmendra Pradhan, takes stock of the situation at the #BalasoreTrainAccident site. pic.twitter.com/y6dNnEp4pA
— ANI (@ANI) June 3, 2023
जानिए क्या कहते हैं आंकड़े? | (Modi Government)
हाल ही में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं, इस रिपोर्ट में हम आपको मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए रेल हादसों की जानकारी देंगे। हमारे पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, 2014 के बाद से रेलवे में कुल 8 ट्रेन हादसे हुए हैं, जिनमें कुल 586 लोगों की मौत हुई है और 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
- 2 जनवरी 2023 को बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे राजस्थान में पटरी से उतर गए। जोधपुर संभाग के राजकिवास-बोमदरा खंड के बीच करीब 30 लोग घायल हुए।
- 13 जनवरी 2022 को गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास पटरी से उतर गए। जिसमें 7 लोगों की मौत हुई।
- 19 अगस्त 2017 को जगन्नाथ पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस खतौली मुजफ्फरनगर (यूपी) में पटरी से उतर गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हुई।
- 21 जनवरी 2017 को जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गई, जिसमें 41 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
- 20 नवंबर 2016 को, इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पटरी से उतर गई, जिसमें लगभग 145 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए।
- 4 अगस्त 2015 को मध्य प्रदेश के कुरावां और भिरंगी स्टेशनों के बीच काम्यानी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 100 घायल हो गए।
- 20 मार्च 2015 को, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पटरी से उतर गई, जिसमें 58 लोग मारे गए और 150 घायल हो गए।
- 2 जून 2023 को उड़ीसा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 1000 लोग घायल हुए थे। रेलवे के इतिहास में इस दशक की यह सबसे भीषण दुर्घटना है।
यह भी पढ़ें:– Employees Advance Salary: खुशखबरी, सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा