भुवनेश्वर (एजेंसी)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि बालासोर जिले में बहनगा रेलवे स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे (Train Accidents) में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 261 हो गया है और 900 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। वैष्णव ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर बचाव एवं राहत कार्य पूरा कर लिया गया है। पटरियों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके से क्षतिग्रस्त कोच हटाने का काम भी प्रारंभ हो गया है। रेल मंत्री ने दुर्घटनास्थल पर एकत्र हुए लोगों से अपील की कि पटरी से दूर रहें ताकि मरम्मत कार्य शुरू किया जा सके।
इससे रेलवे अधिकारियों को रेल सेवा सुचारू रूप से बहाल करने में मदद मिलेगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और ओपीसीसी अध्यक्ष सरत पटनायक सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी घटनास्थल का दौरा किया। वहीं मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, 2014 के बाद से रेलवे में कुल 8 ट्रेन हादसे हुए हैं, जिनमें कुल 586 लोगों की मौत हुई।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (12841) हावड़ा के नजदीक से चेन्नई (Chennai) जा रही थी तभी उसके कुछ कोच पटरी से उतर गये। इसके बाद यशवंतपुर-हावड़ा ट्रेन (12864) ट्रेन की कोरोमंडल एक्सप्रेस से टक्कर हो गयी। इसी दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गयी। इस हादसे में 261 यात्रियों की मौत हो गयी और करीब 900 लोग घायल हो गये।
जानिए क्या कहते हैं आंकड़े? | (Modi Government)
हाल ही में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं, इस रिपोर्ट में हम आपको मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए रेल हादसों की जानकारी देंगे। हमारे पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, 2014 के बाद से रेलवे में कुल 8 ट्रेन हादसे हुए हैं, जिनमें कुल 586 लोगों की मौत हुई है और 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
- 2 जनवरी 2023 को बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे राजस्थान में पटरी से उतर गए। जोधपुर संभाग के राजकिवास-बोमदरा खंड के बीच करीब 30 लोग घायल हुए।
- 13 जनवरी 2022 को गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास पटरी से उतर गए। जिसमें 7 लोगों की मौत हुई।
- 19 अगस्त 2017 को जगन्नाथ पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस खतौली मुजफ्फरनगर (यूपी) में पटरी से उतर गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हुई।
- 21 जनवरी 2017 को जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गई, जिसमें 41 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
- 20 नवंबर 2016 को, इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पटरी से उतर गई, जिसमें लगभग 145 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए।
- 4 अगस्त 2015 को मध्य प्रदेश के कुरावां और भिरंगी स्टेशनों के बीच काम्यानी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 100 घायल हो गए।
- 20 मार्च 2015 को, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पटरी से उतर गई, जिसमें 58 लोग मारे गए और 150 घायल हो गए।
- 2 जून 2023 को उड़ीसा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 1000 लोग घायल हुए थे। रेलवे के इतिहास में इस दशक की यह सबसे भीषण दुर्घटना है।
यह भी पढ़ें:– Employees Advance Salary: खुशखबरी, सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा