90 लाख कैश के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के देवास जिले स्थित बैंक नोट (Currency in India) प्रेस के आॅफिस के एक आॅफिसर को उसके घर से 90 लाख 49 रुपये के कैश के साथ रंगे हाथों हिरासत में लिया गया है। बैंक नोट प्रेस थाने के प्रभारी उमराव सिंह ने आईएएनएस को बताया कि आज सुबह प्रेस में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को डिप्टी कंट्रोल अधिकारी मनोहर वर्मा की गतिविधियां पर शक हुआ। ऐसे में उन्होंने उसके जूतों की तलाशी ली, जिसमें दो सौ के नोट की गड्डी बरामद हुई। Currency in India
सिंह ने बताया कि शक की बुनियाद पर वर्मा के आॅफिस और घर की तलाशी ली तो कुल 90 लाख 49 हजार रुपये की राशि हासिल की गई। वर्मा के आॅफिस और घर से बरामद की गई राशि में 500 रुपये और 200 रुपये के नोट ही हैं, जिनकी छपाई इस बैंक नोट प्रेस में होती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्मा के आॅफिस से 26 लाख 49 हजार रुपये जबकि घर से 64 लाख रुपये की राशि बरामद हुई। वर्मा को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 22 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। Currency in India
आरोपी ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान स्वीकार किया कि उसकी पदस्थापना कंट्रोल सेक्शन में अप्रैल में हुई थी। लेकिन नोट की चोरी उसने पिछले तीन माह से ही शुरू की थी। उसने बताया कि उसे जब भी मौका मिलता, वह अपनी शर्ट व जूते में नोट छुपाकर ले जाता था। जूतों में वह खास तरह से नोट की गड्डी को फंसाता था, ताकि चलने में दिक्कत न हो और कोई उसकी चाल से शक भी न कर सके। उमराव सिंह ने बताया है कि आरोपी के पास से जो नोट बरामद हुए हैं, उनमें कुछ तकनीकी खामियां हैं, मगर उन्हें बाजार में आसानी से चलाया जा सकता है। Currency in India