Bedbugs and Termite: अक्सर घर में कीड़े-मकोड़ों का वास होता है, ये एक आम बात है। जिनमें खटमल और दीमक भी शामिल हैं, जिनसे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं। इसके बावजूद खटमल और दीमक से छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान से तरीके सुझाए जा रहे हैं जिनको इस्तेमाल में लाकर आप खटमल और दीमक से छुटकारा पा सकते हैं। Bedbugs and Termite
ज्यादातर देखने में आता है कि घर के फर्नीचर में दीमक और खटमल हो जाते हैं जो फर्नीचर को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, साथ ही इंफेक्शन भी फैला जाते हंै। ऐसे में जरूरी है कि जल्द ही सहायक तरीके अपनाएं जाएं और दीमक और खटमल से छुटकारा पाया जाये। वो सहायक तरीके कौन-कौन से हैं आइये जानते हैं:-
चुटकी में होंगे खटमल गायब | Bedbugs and Termite
पहले एक बाउल लें, खटमल से छुटकारा पाने के लिए उस बाउल में दो बड़े चम्मच बोरिक पाउडर लें। फिर इसमें एक चम्मच नमक, दो चम्मच लाल मिर्च और दो चम्मच वॉशिंग पॉउडर मिला लें। अब इसमें थोड़ा पानी मिलाकर इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फिर हाथों में दस्ताने पहनकर इस पेस्ट की छोटी-छोटी गोली बना लें। फिर इन गोलियों को कुछ देर हवा में रखकर सुखा लें और गोलियों को फर्नीचर में रख दें। इस तरीके से कुछ ही समय में सभी खटमल घर से गायब हो जायेंगे। लेकिन एक बात का जरूर ख्याल रखें कि ये गोलियां बच्चों की पहुंच से दूर रहें। क्योंकि ये जहरीली होती हैं, बच्चों के लिए ये बहुत ही हानिकारक हो सकती हैं।
भूल जाएंगे खटमल-दीमक आपके घर का रास्ता | Khatmal aur Dimak ke Gharelu Upay
बता दें कि कई घरों के फर्नीचर, किताबों, खिड़कियों और दरवाजों में दीमक पैदा हो जाती हंै। ये कई बार जमीन और दीवारों में भी अपना घर बना लेती हैं, जिसकी वजह से केवल फर्नीचर ही नहीं बल्कि दीवारें तक खोखली हो जाती हैं। ऐसे में इनसे निजात पाने के लिए किसी पुराने बर्तन में दो बड़े चम्मच वॉशिंग पाउडर, दो बड़े चम्मच बोरिक पाउडर, दो चम्मच लाल मिर्च पाउडर और एक चम्मच नमक लेकर सभी को मिला लें। अब इसमें पानी मिला लें और इसका पतला घोल बना कर किसी स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर इस घोल को दीमक वाली जगहों पर स्प्रे कर दें। इससे दीमक आपके घर का रास्ता भूल जाएंगी। दीमक आपके घर की ओर दोबारा कभी रुख न करें, इसके लिए पंद्रह-बीस दिन में इस स्प्रे का छिड़काव घर में करते रहें। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि यह घोल बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रहे।