बाग ठेकेदार ने भेजी मुख्यमंत्री को शिकायत कार्यवाही की मांग
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। लोक किसान इण्टर कॉलेज (Lok Kisan Inter College) ईलना परवाना के प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने गैरकानूनी तरीके से हरे पेड़ कटवा डाले। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है। अनिल कुमार पुत्र मुन्नक सिंह निवासी गांव ईलना परवाना ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर अवगत कराया है कि उसने लोक किसान इण्टर कॉलेज के बाग की बहार को नीलामी प्रक्रिया के तहत दो वित्त वर्ष के लिए खरीदा था। गुरुवार को सुबह कुछ लोगों ने बाग में आकर बेशकीमती हरे पेड़ काटने शुरू कर दिए। कारण पूछा तो पेड़ पर कुल्हाड़ा चला रहे लोगों ने बताया कि स्कूल प्रबंधक जगपाल सिंह और प्रधानाचार्य नानक चंद ने ये पेड़ उनको ढाई लाख रुपए में बेच दिये हैं।
शिकायत कर्ता का यह भी आरोप है कि स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने पूर्व में भी पचासों हरे पेड़ (Fifty Green Trees) अशोक के कटवा कर सरकारी राजस्व को चूना लगाया है। साथ ही पुराना मलबा बिना नीलामी प्रक्रिया के बिक्री कर प्राप्त धनराशि हड़प कर संस्था को भी चूना लगाया है। शिकायती पत्र की प्रतियां जिला विद्यालय निरीक्षक एवं एस डी एम स्याना को भी भेजी गई हैं। दूसरी ओर प्रधानाचार्य नानक चंद ने तमाम आरोप निराधार बताते हुए फोन काट दिया।
डी एफ ओ कार्यालय से संपर्क करने पर बताया गया है कि पंद्रह सूखे पेड़ काटने की अनुमति इस शर्त पर दी गई थी कि पेड़ सूखे हुए हों और पंद्रह हजार रुपए सरकारी खाते में अग्रिम जमानत के रूप में जमा किया जायेगा। हरे पेड़ काटने अथवा कटवाने की इजाजत किसी को भी नहीं है।
यह भी पढ़ें:– राष्ट्रीय बजरंग दल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन