डीएम एसएसपी ने घटनास्थल पर किया दौरा ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। तहसील सदर के अंतर्गत गांव बराल में रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा गांव का माहौल बिगाड़ने के लिए गांव के सभी मंदिरों (Temples) में मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। प्रातः घटना की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामवासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए खंडित की गई मूर्तियों को बदलने की कार्यवाही की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने गांव में स्थलीय भृमण करते हुए खंडित की गई मूर्तियों का जायजा लिया। इस मौके पर ग्रामवासियों से भी वार्ता करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की गई।
उन्होंने कहा कि गांव के भाईचारे को बिगाड़ने का जो कृत्य किया गया है उसके लिए दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम (Police Team) लगाई गई है। जिसके भी द्वारा भावनाओं को आहत करने का घोर कृत्य किया गया है उन दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने के लिए आश्वस्त किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों की भावनाओं को देखते हुए मूर्तियों को मंदिर में पुनः स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए ग्रामीण भी विधि विधान से मूर्तियों को मंदिर में स्थापित कराये। पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के लिए ग्रामीणों द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आश्वस्त किया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशांत कुमार, एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर गजेंद्र सिंह, सीओ सिकंदराबाद विकास प्रताप चौहान सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– 200 मरीजों की फ्री आंखों की जांच