मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब ऑफ मीरापुर (Meerapur) के तत्वाधान में सम्राट होटल में किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकारो को सम्मानित किया गया। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब ऑफ मीरापुर के तत्वाधान में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव शर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि शिक्षाविद एंव पत्रकार पं. सुशील कुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी पत्रकारो ने अपने सम्बोधन में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया तथा पीत पत्रकारिता न कर समाज के उत्थान के लिये नये आयाम के साथ पत्रकारिता जोर दिया गया।
इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि क्लब के वरिष्ठ पत्रकारो के सम्मान व सेवा के लिये सदैव सभी पत्रकारो को तत्पर रहना चाहिए तथा आपसी मतभेद भुलाकर सभी पत्रकार संगठन व पत्रकारो के हित में कार्य करते रहें। महासचिव रितू मोहन ने कहा कि पत्रकारों का काम समुदाय के मुद्दों को उठाना और उन्हें सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ना होता है, जिसमें वे समाज के लोगों के साथ साथ स्थानीय अधिकारियों और संस्थाओं के साथ भी अच्छी संबंध बनाते हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि रात दिन पत्रकारो के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए पत्रकारो का उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जायेगा।
संरक्षक आस मौहम्मद कैफ ने सभी पत्रकारो से मिलजुल कर कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पं. वासुदेव शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब का विधि विधान से चुनाव समय पर होना चाहिए तथा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब की स्मारिका का प्रतिवर्ष विमोचन भी होना चाहिए। इन्होने पत्रकारिता के इतिहास की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आस मौहम्मद कैफ द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब की ओर से वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव शर्मा, पं. सुशील शर्मा व राहुल शर्मा को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धर्मोद चौधरी, रितु मोहन, सोनू धीमान, जोगेन्द्र चौधरी, कोमल कुमार, नईम चौधरी, शाहनवाज सोनू, राजेन्द्र चौधरी, संदीप, शुएब मंसूरी, फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– मंदिर में चोरी के आरोपी को पांच वर्ष का कठोर कारावास