करनाल। हरियाणा के जिला करनाल में सोमवार शाम के समय झमाझम बरसात होने से मौसम सुहावना हो गया। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक हुई इस बारिश से वातावरण में ठंडक उत्पन्न हो गई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी से मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी-बारिश का यह दौर 1 जून तक रहने का अनुमान है। कई जिलों में गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
#rain pic.twitter.com/dt6xdx9QJK
— Sach Kahoon (@SACHKAHOON) May 29, 2023
यह भी पढ़ें:–RBI New Guidelines: जरूरी सूचना! 2000 का नोट जमा कराने वाले ध्यान दें…
मौसम विभाग के अनुसार इस बार जून माह में 92 प्रतिशत बारिश कम होने की संभावना है जिसका सीधा असर राज्य में होने वाली धान की रोपाई पर पड़ेगा। हालांकि मई माह में सामान्य से 71 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश कम होने से राज्य में 1 जून के बाद गर्मी की तपिस बढ़ेगी। जून की शुरूआत होते ही नौतपा में अधिकतम तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि जून में दिन और रात के तापमान में सामान्य से 1 और 2 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी।