पूज्य गुरु जी का 16वां शाही पत्र | Saint Dr MSG

Royal Letter
पूज्य गुरु जी का 16वां शाही पत्र | Saint Dr MSG

हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारों व सेवादारों, आप सबको ‘सत्संग भण्डारे’ की बहुत-2 बधाईयाँ व आशिर्वाद। धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा।

हमारे जान से भी प्यारे करोड़ों बच्चो, साँई दाता रहबर शाह मसताना जी व परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की Body में हमने जितने वचन किए थे वो पूरे हो चुके हैं, पूरे हो रहे हैं व 100% पूरे होंगे। अब एमएसजी के रूप में भी हमसे जो वचन सतगुरु जी ने करवाए, कर रहे हैं व करवाएंगे वो भी 100% पूरे होंगे। बच्चो आप चिन्ता ना किया करो। परम पिता प्रमात्मा, आप सबकी पुकार सुन रहे हैं व जल्दी पूरी भी करेंगे। आप सब सुमिरन, अखण्ड सुमिरन तथा नाम चर्चा व ‘नाम चर्चा सत्संग’ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करो। परहीत प्रमार्थ व बढ़-चढ़ कर सेवा किया करो। मालिक जल्द से जल्द आपकी जायज माँग जरूर से जरूर पूरी करेंगे।

हमारे प्यारे बच्चो, आप सब ‘स्थापना दिवस भंडारे व जामें इन्सां गुरु का’, 29 अप्रैल को एक करोड़ से भी ऊपर शामिल हुए। हम आपके MSG गुरु परम पिता प्रमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि उस भण्डारे (29 अप्रैल) व इस सत्संग भंडारे में आए हमारे सारे बच्चो की हाजिरी अनामी में लगाएं व अनामी की खुशियां यहां भी प्रदान करें। सतगुरु जी बढ़ कर खुशियां जरूर देंगे। जितने भी सेवादारों ने सेवा की व कर रहे हैं, उन्हें दुगुनी अनामी की खुशियां सतगुरु जी जरूर देंगे व नाम सुमिरन में मन लगेगा।

”वचनों पे पक्के रहकर, जो माँगोगे MSG गुरु से, वो प्रभु से प्रार्थना कर सब दिलवाएंगे। समुन्द्र इतने देंगे दया मेहर के, झोली दामन छोटे पड़ जाएंगे।”

प्यारे बच्चो, ऐसा कोई पल नहीं होता जब हम आपको याद ना करते हों और हर पल आप सबके लिए सतगुरु जी से प्रार्थना करते रहते हैं। आप जब अपने MSG गुरु का पत्र सुन कर व पढ़ कर, बैराग में आ जाते हैं वो आँसु आपके ‘हीरो’ से भी अनमोल होते हैं व प्रभु उन्हें अपने ‘चरण कमलों’ में मन्जुर करके, आपको अपनी कृपा से तुरन्त मालामाल कर देते हैं क्योंकि आपको वैराग में देख, आपका यह MSG गुरु भी भावुक हो जाता है व आप सबके लिए परम पिता प्रमात्मा से प्रार्थना करके आपको ज्यादा से ज्यादा खुशियाँ दिलवाता है। आप सबसे रूबरू होने की तड़प में, आपका अपना MSG गुरु, दासन दास,
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
27.05.2023

msg-1

16th Royal Letter