गरीब घर की बेटी की शादी में दिया सहयोग
- महाराज अद्भुत दास की प्रेरणा से संपन्न हुई शादी
- समाजसेवी औम प्रकाश डूडी नें टीम सहित पहुचं कर दिया आशीर्वाद सहयोग | (Welfare Work)
चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। हरियाणा के गांव जमाल व राजस्थान के जनानियां के लोगों ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी करवा कर भाईचारे की एक अनोखी मिसाल कायम की है। यह जानकारी देते हुए गांव जमाल के जगतपाल परदेशी ने बताया कि गांव मल्लेकां के रहने वाले जगदीश की बेटी की शादी अबोहर के सोनू पुत्र भालाराम के साथ तय हुई थी। लेकिन घर के आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण जगदीश अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ था। इस बात का पता जब हरियाणा राजस्थान सीमा पर स्थित मां काली मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संचालक महाराज अद्भुत दास जी को चला तो उन्होने बेटी की शादी मां काली मंदिर में करवाने का फैसला लिया।
महाराज अद्भुत दास जी के इस फैसले का स्वागत करते हुए दोनों गांवों के लोगों ने तन मन धन से सहयोग का संकल्प लिया। जिसमें गांव जमाल के सरंपच प्रतिनिधि व समाजसेवी औम प्रकाश डूडी 11000 रुपये की राशि का सहयोग दिया। तो दोनों गांवों के लोगों में सहयोग की होड़ सी लग गई ओर दोनों गांवों के लोगों ने तन मन धन से सहयोग करना शुरू कर दिया । पूजा व सोनू की शादी पुरे सामाजिक रिती रिवाजों के अनुसार संपन्न करवाई गई। जिसकी पुरे इलाके में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।
यह भी पढ़ें:– Aadhaar:- आज ही करा लो आधार अपडेट: फ्री है, फिर लगेंगे 100 रुपये