तेज आंधी के साथ बरसी आफत आसमानी, छोटी काशी हुई पानी-पानी

Weather
जलभराव के कारण नागरिकों को हो रही परेशानी

जलभराव में करंट लगने से गाय की मौत

  • हालुवास गेट, दादरी गेट, हनुमान गेट, बावड़ी गेट बना दरिया

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी (Bhiwani) में देर रात्रि व शनिवार अल सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश के चलते शहर के निचलते क्षेत्रों जलभराव हो गया। बरसाती पानी जमा होने से भिवानी के हालुवास गेट, दादरी गेट, हनुमान गेट, बावड़ी गेट, कमला नगर, जैन चौक, हनुमान ढाणी, दिनोद गेट, रोहतक गेट पर क्षेत्रवासियों व राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही नहीं दिल्ली-पिलानी राष्ट्रीय राजमार्ग भी बारिश के चलते दरिया बहता नजर आया। जिसके चलते दूरदराज आने-जाने वाले वाहन चालक समस्या झेलते रहे। इसके अलावा भिवानी के हनुमान ढ़ाणी क्षेत्र में जलभराव के कारण करंट लगने से एक गाय की मौत भी हो गई।

स्कूल वाहन घंटों तक फंसे रहे जलभराव में, दर्जनों वाहन हुए खराब

बरसाती पानी जमा होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) सहित अनेक स्थानों पर सड़कों में गहरे गड्ढे बन गए, जिसके चलते कई स्थानों पर हादसे भी हुए। राजमार्ग पर तो पानी खड़ा हुआ ही साथ में आसपास के मकानों व दुकानों में भी पानी घुस गया। सड़कों पर पानी जमा होने के चलते स्कूली वाहन भी कई घंटों के बाद गंतव्य स्थान पर पहुंचे। कई स्कूली वाहन तो जलभराव से खराब भी हो गए, जिनको ट्रैक्टर द्वारा पानी से बाहर निकाला गया।

भिवानी के राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) के आस-पास स्थित कॉलोनी के लोगों ने कहा कि वे कई वर्षों से वे इस समस्या से जूझ रहे हैं। जिसका कोई समाधान नहीं निकाला गया है। इसलिए सरकार उन्हें जलभराव वाले क्षेत्र से छुटकारा दिलाने के लिए कही ऊंचाई के स्थान पर 100-100 गज के प्लाट दिला दे और उनके यहां जलभराव क्षेत्र में वाटर पार्क बना दिया जाए या वाटर टैंक बना दिया जाए, ताकि स्थाई रूप से यह समस्या खत्म हो जाए। क्षेत्रवासियों ने कहा कि जलभराव के कारण नागरिकों को तो परेशानी हो रही है, साथ ही साथ पशु भी करंट की चपेट में आ रहे हैं। जिस ओर प्रशासन को ध्यान देकर ठोस कदम उठाने चाहिए।

बरसे बदरा, किसान भी खुश

राजस्थान (Rajasthan) से सटे अर्ध मरुस्थलीय क्षेत्र भिवानी जिले में हुई बारिश ने एक तरफ जहां आमजन को गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं किसान भी इस बारिश से काफी खुश नजर आए। किसानों का कहना है कि यह बारिश उनकी फसलों के लिए सोने पर सुहागा है, क्योंकि यह बारिश सही समय पर हुई है, जिससे उनका बिजली का खर्च बचेगा। किसानों ने कहा कि अबकी बार सही समय पर इंद्रदेव किसानों पर प्रसन्न हुए हैं। जिससे फसलों में काफी फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि बारिश से बाजरे की अच्छी पैदावार होगी तो वही ट्यूबवेल से पानी देने का खर्चा में भी बचत हुई है। किसानों ने कहा कि इस बारिश के कारण गर्मी से झुलसी हुई सब्जियों की फसलों में भी फायदा है। उन्होंने कहा कि गर्मी से भी राहत कही-न-कही इस बारिश से मिली है। वहीं दूसरी ओर शहरवासियों के लिए यह बारिश आफत बनी है, क्योंकि शहर की विभिन्न कॉलोनियों में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।