पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu MooseWala) को मारी थी पहली गोली
पानीपत। लॉरेंस गैंग के शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी द्वारा पानीपत (Panipat) के दो व्यापारियों को जान से मारने की धमकी दी गई है और जेल से ही फोन कर दोनों व्यापारियों से रंगदारी की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानीपत के तहसील कैंप क्षेत्र के मशहूर मिष्ठान भंडार संचालक और डेयरी संचालक को जेल से फोन कर लॉरेंस गैंग के शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी ने रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी है।
यह भी पढ़ें:–100 200 Rupee Note: ₹75 का सिक्का आ रहा, 100-200 का नोट जा रहा है? कीजिए सच का सामना!
घटना के बाद से दोनों व्यापारियों में दहशत बनी हुई है। दोनों व्यापारियों ने मामले की शिकायत पुलिस (Police) को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रियव्रत के साथ उसका साथी कशिश भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि प्रियव्रत फौजी सोनीपत का कुख्यात अपराधी है। प्रियव्रत रामकरण बैंयापुर गैंग का शॉर्प शूटर भी रहा है। उस पर दो हत्याओं सहित दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। प्रियव्रत ने दोनों व्यापारियों को एक ही समय में एक साथ धमकी दी है।
पुलिस (Police) ने बढ़ाई दोनों व्यापारियों की सुरक्षा
पानीपत के दोनों व्यापारियों को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी है और दोनों की सुरक्षा में गनमैन तैनात किए हैं और दोनों की दुकानों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। सुरक्षा के मद्देनजर दोनों व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर विशेष तकनीक के सीसीटीवी भी लगवा दिए हैं और दुकान पर भी आना-जाना कम कर दिया है ताकि वो सेफ रहें। बता दें कि अपनी जवानी में ग्रामीण अखाड़ों में पहलवानी करने वाला युवा लॉरेंस गैंग का कुख्यात शूटर बन गया। पहलवानी करते समय ही वह खेल कोटे से भारतीय सेना में भी भर्ती हुआ था। लेकिन सेना की नौकरी छोड़ वह गांव में आ गया और जुलाई 2015 में शराब के नशे में धुत शख्स की साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। प्रियव्रत फौजी ही वो शूटर है जिसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के बदन में पहली गोली मारी थी।