अजमेर बोर्ड: 300 रुपए में मिलेगी उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन प्रति,परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को 10 दिन का समय

UPPSC PCS Exam
UPPSC PCS Exam Date: दिसंबर में एक ही दिन में होगी यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा

अजमेर (सच कहूँ न्यूज)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (Rajasthan Board) द्वारा कल दोपहर 12वीं कला संकाय तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ ही उच्च माध्यमिक कक्षाओं के सभी परिणाम घोषित हो चुके हैं। गौरतलब है कि बोर्ड ने अपने इस साल के पहले परिणाम के रूप में विज्ञान व वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी किया है। बोर्ड द्वारा परिणाम जारी करने के साथ ही विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं की संवीक्षा तथा संवीक्षा उत्तर पुस्तिका की प्रति ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए दस दिन का समय दिया है।

यह भी पढ़ें:– लड़का-लड़की एक समान, फिर क्यों मां-बाप बनें अंजान

जिसके लिए परीक्षार्थी तय समय सीमा तक निर्धारित शुल्क अदा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं जबकि इसके बाद 5 दिन तक विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। बोर्ड वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए विद्यार्थी को अपने रोल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के साथ-साथ बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड की भी सूचना दर्ज करनी होगी। साथ ही पहचान पत्र की प्रति भी अपलोड करनी अनिवार्य है। बता दें कि इस बार जहां एक और वाणिज्य के रिजल्ट में सुधार हुआ है वहीं विज्ञान और कला संकाय के रिजल्ट में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है।

ऑनलाइन जमा करना होगा शुल्क | (Rajasthan Board)

इस साल की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी 300 रुपए शुल्क व उसके पांच दिन बाद तक 600 रुपए शुल्क के साथ उत्तर पुस्तिका की संवीक्षा या प्रति प्राप्त करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर स्व प्रमाणित आईडी से आवेदन अपलोड कर सकेंगे। इसके लिए निर्धारित शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड तथा ई-मित्र के जरिए जमा करवाया जा सकता है। जबकि उत्तर पुस्तिका के अवलोकन करने में कोई आपत्ति हो तो वह निधारित 100 रुपए शुल्क के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

विज्ञान संकाय= 28, मई तक
वाणिज्य संकाय= 28, मई तक
कला संकाय= 3, जून तक

“अजमेर बोर्ड (Ajmer Board) में उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच का प्रावधान नहीं है। संवीक्षा प्रदत्त अंकों के मिसमैच, लेखन में भिन्नता,अंक छूटना आदि त्रुटियों के निवारण हेतु की जाती है। परीक्षार्थी rajeduboard-rajasthan-gov-in के होम पेज पर उपलब्ध स्क्रुटनी- 2023 लिंक से आवेदन कर सकतें हैं।”
                                                           -भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर