बहुमुखी प्रतिभा, विभिन्न समाजसेवी कार्यों में शानदार प्रदर्शन की बदौलत दीक्षा को मिली अहम जिम्मेदारी
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र को स्वच्छता के मामले में श्रेष्ठ बनाने के उद्देश्य से स्थानीय डीएसपी रोड निवासी दीक्षा सचदेवा को केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) की फतेहाबाद ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। मिशन के स्टेट वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र के दिशा-निर्देश उपरांत डीएमसी फतेहाबाद द्वारा दीक्षा सचदेवा का नियुक्ति पत्र जारी किया गया। स्वच्छ भारत मिशन में नगर परिषद द्वारा दीक्षा को यह अहम जिम्मेदारी उसकी बहुमुखी प्रतिभा के अलावा विभिन्न समाजसेवी कार्यों में उसकी शानदार उपलब्धियों के चलते दी गई।
यह भी पढ़ें:– ..तो फिर थम सकते हैं हरियाणा रोडवेज के चक्के
गौरतलब है कि डीएसपी रोड निवासी भीमसैन सचदेवा की पुत्री दीक्षा सचदेवा (Diksha Sachdeva) बीते कई वर्षों से पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कार्योँ में अग्रणी होकर काम करती रही है। वर्तमान में वह वकालत की पढ़ाई कर रही है। इसके अलावा सामाजिक स्तर पर पिछले कई वर्षों से जिन्दगी संस्था से जुड़कर विभिन्न जनहिताय कार्यों में भी अग्रणी होकर भागीदारी करती रही है। दीक्षा सचदेवा को छोटी सी उम्र में फतेहाबाद क्षेत्र की पहली ऐसी बेटी होने का सम्मान प्राप्त है। अपनी नियुक्ति पर दीक्षा सचदेवा ने स्वच्छ भारत मिशन चेयरमैन सुभाष चन्द्र, जिला उपायुक्त मनदीप कौर, डीएमसी संजय बिश्नोई जैसे आॅला अधिकारियों का आभार प्रकट किया।