2014 भूमि अधिग्रहण मुआवजा मामला
- महिला को दिया था दो बार मुआवजा
- राजस्व विभाग ने महिला के खाते में दो बार डाल दिये मुआवजे के सोलह लाख
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में राजस्व विभाग ने जमीन अधिग्रहण के बदले एक महिला के बैंक खाते में 16.46 लाख रुपये की मुआवजे की राशि दो बार डाल दी। पुलिस (Police) ने बताया कि आठ साल पुराने इस मामले में अब महिला के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है। हिसार जिले के कोहली गांव की निवासी कविता के खिलाफ जिला राजस्व अधिकारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि 2014 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के विस्तार के समय हाईवे के साथ लगती भूमि को अधिग्रहण किया गया था।
यह भी पढ़ें:– उमड़ते बादलों से आसमां हुआ हसीन : कहीं मौसम खुशनुमा तो कहीं हुआ गमगीन
उस समय चिकनवास गांव की निवासी कविता की जमीन भी अधिग्रहण हुई थी जिसके बाद राजस्व विभाग ने 18 दिसंबर 2014 को उनके खाते में मुआवजा (Compensation) की राशि 16 लाख 46 हजार 322 जमा करवा दिए थे। एक महीने दस दिन बाद 28 जनवरी 2015 को राजस्व विभाग की तरफ से गलती से फिर कविता के खाते में 16 लाख 44 हजार 322 रुपये की राशि जमा करवा दी गई। फिलहाल कविता कोहली गांव में अपने परिवार के साथ रहती है। सितंबर 2017 में हिसार तहसीलदार और आदमपुर तहसीलदार ने कविता के पास पत्र भेज कर रुपये जमा करवाने को कहा था, लेकिन उन्होंने रुपये जमा नहीं करवाए। बाद में जांच की गई तो पता चला कि कविता ने अपने हिस्से की जमीन 2015 में अपने भाई के नाम करवा दी थी।