पीलीबंगा तहसील के सरकारी स्कूल के भूपेंद्र ने प्राप्त किए 99 प्रतिशत अंक
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board 12th Result) ने 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम गुरुवार दोपहर करीब 3.15 बजे घोषित किया। जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने रिजल्ट जारी किया। हनुमानगढ़ जिले में 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट 93.07 प्रतिशत रहा। इसमें बेटियों ने बाजी मारी।
यह भी पढ़ें:– दिव्यांग जानकी को मिला राहत का बड़ा सहारा
कला वर्ग में छात्राओं का रिजल्ट 95.44 प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों का रिजल्ट 90.74 प्रतिशत रहा। इससे पहले विज्ञान वर्ग में लड़कियों और वाणिज्य वर्ग में लड़कों ने बाजी मारी थी। हनुमानगढ़ जिले में 12वीं कला वर्ग में 19 हजार 624 स्टूडेंट पंजीकृत थे। इनमें से 19 हजार 143 स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी, इसमें 9 हजार 632 लड़के और 9 हजार 511 लड़कियां शामिल थी।
छात्रों की बात करें तो 9 हजार 632 स्टूडेंट में से 4 हजार 226 फर्स्ट डिवीजन, 3 हजार 946 सेकेंड डिवीजन और 568 थर्ड डिवीजन पास हुए। इसी तरह 9 हजार 511 छात्राओं में से 6 हजार 490 फर्स्ट डिवीजन, 2 हजार 332 सेकेंड डिवीजन और 255 थर्ड डिवीजन पास हुर्इं। गवर्नमेंट सीनियर सेंकेडरी स्कूल, 25 एलएलडब्ल्यू, पीलीबंगा के छात्र भूपेंद्र पुत्र रामसिंह ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। भूपेंद्र के पिता किसान हैं। भूपेंद्र का सपना सिविल सर्विसेज में जाने का है। बिसरासर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सरिता पुत्री मूलाराम सिद्ध ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए है। सरिता टीचर बनना चाहती है।
पल्लू के एलबीएस स्कूल की छात्रा सुनीता पुत्री गोपीराम ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए है। सुनीता का आईपीएस बनने का सपना है। रावतसर के विकास मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिमझिम शर्मा पुत्री किशन शर्मा ने 93.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और उनका आईएएस बनने का सपना है। लखासर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा शीतल पुत्री विनोद कुमार ने 92.80 प्रतिशत अंक हासिल किए है। शीतल के पिता टेलर हैं। शीतल टीचर बनकर बच्चों को शिक्षित करना चाहती हैं। हनुमानगढ़ के पुलकित एंजल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नेहा मीणा पुत्री सुरेश कुमार ने 92.40 प्रतिशत अंक हासिल किए है। नेहा टीचर बनना चाहती है।
हनुमानगढ़ (Hanumangarh) के लिटिल हर्ट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तनीषा चौधरी पुत्री रायसिंह सीलु ने 92.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। तनीषा चौधरी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। पीलीबंगा के सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र जसवीर पुत्र भानीराम ने 92.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। जसवीर आईएएस अफसर बनना चाहते हैं। भादरा के पीडीएन करण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कृतिका पुत्री धर्मसिंह ने 91.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कृतिका आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
रावतसर के सीकर एकेडमी स्कूल की छात्रा हर्षिता शर्मा पुत्री निर्मल शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हर्षिता शर्मा का सपना आईएएस बनने का है। रावतसर के सीकर एकेडमी स्कूल की छात्रा स्नेहा महला पुत्री सुरेंद्र कुमार निवासी केहरवाला ने 91.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्नेहा अध्यापक बनना चाहती है। रावतसर के प्रकाश मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अनवी शर्मा पुत्री हनुमान प्रसाद ने 91.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अनवी शर्मा का सपना अध्यापक बनने का है। भादरा के पीडीएन करण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रेणु पुत्री मोहनलाल ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। रेणु जज बनना चाहती है।