संगरिया। राजस्थान (Rajasthan) के कई क्षेत्रों में तेज आंधी और बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि होने का समाचार सामने आया है जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। वीरवार को संगरिया में अचानक हुई तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक का माहौल बन गया। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने राजस्थान के अधिकांश जिलों में बादल गरजने, बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने और बारिश के साथ कई जगहों पर ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें:– कल और आज… कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? कहीं होगी राहत और कहीं आग!
जयपुर मौसम केंद्र प्रभारी ने बताया कि मई महीने में राजस्थान में अधिकतम तापमान (temperature) औसत से 3-4 डिग्री सेल्सियस कम रहने से सामान्य से अधिक बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आज और कल थंडरस्टोर्म की स्थिति बनी रहने से मौसम में ठंडक बनी रहने की उम्मीदें हैं।