मानसा की सुजान कौर पंजाब में रही टॉपर
- बठिंडा की श्रेया दूसरे और लुधियाना की नवप्रीत कौर तीसरे स्थान पर
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित (PSEB Result 2023) कर दिया गया है। मानसा जिला के दशमेश कॉनवेंट सीनियर सेंकेडरी स्कूल (सरदूलगढ़) की छात्रा सुजान कौर पुत्री निर्मल सिंह ने 500 में से 500 (100 फीसदी) अंक के साथ राज्य की टॉपर बनी। इसके अलावा बठिंडा के एमएसडी सीनियर सेंकेडरी पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रेया सिंगला पुत्री देविंद्र कुमार सिंगला ने 500 में से 498 (99.60 प्रतिशत) दूसरे स्थान पर रही, जबकि लुधियाना के बीसीएम सीनियर सेंकेडरी स्कूल, एचएस 150 जमालपुर कॉलोनी फोकल प्वाइंट लुधियाना की छात्रा नवप्रीत कौर पुत्री अमरीक सिंह ने 500 में से 497 अंक (99.60 प्रतिशत) लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
बोर्ड की तरफ से आज घोषित किए गए नतीजों अनुसार साईंस का 98.68, कॉमर्स का 98.30 फीसद, ह्यूमैनिटी का 90.62 और वोकेशनल का नतीजा 84.66 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इस साल 6.25 प्रतिशत छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार 296709 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 274378 विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि 3637 विद्यार्थी फेल हुए हैं। इसके अलावा 18569 विद्यार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है और 125 विद्यार्थियों का नतीजा रोका गया है।
उन्होंने बताया कि लड़कियों का पास प्रतिशत 95.14 रहा और लड़कों का पास प्रतिशत 90.25 रहा है। शहरी क्षेत्रों भी में पास प्रतिशत 92.90, ग्रामीण क्षेत्रों में 92.17 प्रतिशत, सरकारी स्कूलों में 91.86 प्रतिशत, निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 94.77 और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का पास प्रतिशत 91.03 रहा है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और उनके अभिवावकों को बधाई दी है। बता दें कि 12वीं की परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की गई थी।