फ्लैट खरीदारों का 115 करोड़ रुपए नहीं चुका पाया
नोएडा (सच कहूँ न्यूज)। रियल एस्टेट (Real Estate) सेक्टर में वेब समूह का जिला प्रशासन ने बड़ा झटका देने जा रहा है। जिला प्रशासन 29 मई को उसकी संपत्ति की नीलामी करेगा। यह जानकारी एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता ने दी।
यह भी पढ़ें:– छपरौली कस्बे में दो पक्षो में खूनी संघर्ष, दो घायल एक की मौत
उन्होंने बताया कि वेब सिटी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्रॉपर्टी खरीदने के मामले में यूपी रेरा (UP Rera) ने 115 करोड़ की बकाया राशि जमा कराने को लेकर कई बार नोटिस जारी किए थे। इसके बाद भी वह पैसा जमा नहीं करा पाया। अब जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सख्त रवैया अपनाते हुए एसडीएम दादरी को निर्देश दिए हैं, कि वेब सिटी की 38 दुकान कुर्क कर उक्त सभी दुकानों की नीलामी 29 मई को 11:00 बजे की जाएगी। वह भी तहसील परिसर दादरी में। उन्होंने नीलामी में भाग लेने वालों को कार्यालय में संपर्क करने की बात कही है। इतना ही नहीं इस बार इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी नीलामी पर रोक नहीं लगाई है, वही बकाया बिल्डरों के खिलाफ डीएम का सख्त रुख है।