स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में चयनित
खरखौदा, सच कहूं (हेमंत कुमार)। जिला कराटे चैम्पियनशिप जो कि 22 मई को गोहाना में आयोजित हुई, जिसमें Pratap School खरखौदा के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 5 रजत व 8 कांस्य पदकों सहित कुल 22 पदक प्राप्त कर ब्लॉक खरखौदा व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में धीरज 30 किग्रा, अंश 58, लोकेश 57, दिवस 63, मोहित मलिक प्लस 70, कुनाल राठी 50 आर्यन 68, मनप्रीत सिंह 75 व तान्या 32 ने स्वर्ण पदक, तरूण 35, अनंत 50, निखिल 76, आदित्य 47 व कुनाल 67 ने रजत पदक, भविष्य 25, अनिकेश 50, हर्षित 55, शुभम 40, सुमित 52, आर्यन 52, प्रिंस 57, लक्ष्य प्लस 55 व शुभम 52 ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें:– अब स्कूलों में हर घंटे पानी पीने के लिए बजेगी घंटी
राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में भी पदकों की पूरी उम्मीद
सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल, कुश्ती कोच संतोष कुमार व अनिकेत ने स्वागत किया व पदक जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में खिलाड़ियों के बेहतरीन अभ्यास हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ सुबह-सायं एन आई एस क्वालीफाइ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है।
खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में खिलाड़ियों को अपने प्रताप फॉर्म से जैविक खाद से तैयार शुद्ध व सात्विक भोजन व दुग्ध डेयरी से दूध उपलब्ध करवाया जाता है। जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर भी पदक जीतने में सफल हो रहे हैं। उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।