बायोमेट्रिक जांच ने खोला राज, मुन्नाभाई समेत तीन गिरफ्तार

Alwar News
सांकेतिक फोटो

Yamunanagar (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में बायोमेट्रिक जांच से हरियाणा सिविल सेवाओं की परीक्षा पैसे ऐंठकर दूसरों के नाम से देने वाले मुन्नाभाई समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यमुनुानगर पुलिस प्रभारी केवल सिंह ने आज बताया कि फरीदाबाद में डीपीएस स्कूल में एचसीएस परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक चेकिंग में पाया गया कि परीक्षा दे रहा संजय रीतवाल (जिला कैथल निवासी) वर्ष 2021-22 के दौरान नरीज कुमार के रूप में यमुनानगर में परीक्षा दे चुका है।

यमुनानगर पुलिस ने दूसरे दिन रीतवाल को गिरफ्तार कर चार दिन की रिमांड पर लिया। पुलिस के अनुसार रीतवाल ने पूछताछ में बताया कि सुनिल और पवन ने उसे नीरज से मिलवाया था, जिससे पांच लाख रुपये लेकर रीतवाल से उसके नाम पर परीक्षा दिलवाई थी। पुलिस ने सुनिल और पवन को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।