मौसम हुआ खुशगवार, लोगों ने ली राहत की सांस
सरसा। सूर्य की असहनीय तपती आग में जलते लोगों के तन को मंगलवार देर रात पश्चिमी विक्षोभ के कारण आए तूफान और बरसात से राहत की सांस मिली है। मई माह की झुलसाने वाली भीषण गर्मी से जहां लोगों का जीना दुश्वार हो रखा था वहीं हरियाणा के जिला सरसा में मंगलवार शाम को अचानक आई तेज आंधी (Storm) और तूफानी बरसात से लोगों ने ‘चांदी’ कूटी। देर रात आए तूफान से सरसा के गांव शाहपुर बेगू रोड पर जगह-जगह पेड़ टूटकर गिरने से लोग उनकी लकड़ियां काट-काट कर ले जाते नजर आए।
वहीं दूसरी ओर सड़क पर आवाजाही बंद होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। तेज आंधी (Storm) और तूफानी बारिश से कई जगहों पर बिजली के खंभे भी टूटकर गिर गए जिससे बिजली व्यवस्था भी चरमराई नजर आई। रात भर रुक-रुक कर गरज और बिजली की चमक के साथ बरस रहे बादलों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिन मौसम ऐसे ही बदला बदला सा रहने का अनुमान है और नौतपा से पहले भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग (Weather) की मानें तो अगले 3-4 दिन मौसम ऐसे ही खुशगवार बना रह सकता है। मंगलवार को आई बरसात से मौसम के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हुई है। विभाग के अनुसार बुधवार सुबह सरसा जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की उम्मीद जताई जा रही है।