पंजाब के क्रिकेटर से रिश्वत लेकर नौकरी देने का मामला आया सामने
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब के पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को 2-4 दिन का ही समय दिया जा रहा है, वह अपने भांजे से पूछ लें कि उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ी से 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी या नहीं। अगर अगले इन दिनों में चरनजीत सिंह चन्नी ने स्थिति साफ नहीं की तो वह खुद खिलाड़ी को सामने लेकर आएंगे, फिर उनकी कुछ भी (इज्जत) नहीं रहेगी। इससे अगर सच्चाई बता दें तो ही अच्छा है। इस मामले में जांच भी जरूर की जाएगी। चरनजीत सिंह चन्नी को यह चेतावनी पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दी है। भगवंत मान ने यह भी ऐलान किया है कि वह अब 4 दिनों बाद ही बात करेंगे।
यह भी पढ़ें:– पंजाब पुलिस को मिले 98 इमरजेंसी ‘रिस्पॉन्स वाहन’
सीएम मान चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल क्रिकेट खिलाड़ी का नाम सामने नहीं लेकर आएंगे लेकिन चरनजीत सिंह चन्नी ने 2 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के मामले में कबूलनामा नहीं दिया या फिर भांजे से नहीं पूछा तो खिलाड़ी को भी वह सामने लेकर आएंगे, जिससे सारी सच्चाई सामने आएगी। सीएम मान ने कहा कि वह यह सब कुछ सिर्फ टीआरपी के लिए नहीं कर रहे हैं, यह तो उनको शिकायत मिली है।
वह धर्मशाला में आईपीएल का मैच देखने गए थे तो पंजाब की टीम की तरफ से खेल रहे खिलाड़ी ने बताया कि वह नौकरी के लिए पहले पूर्व सीएम अमरेन्द्र सिंह के पास गया व फिर उसके बाद वह पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी के पास भी गया। सीएम मान ने कहा कि चन्नी को बताना होगा कि दो अंगुली का इशारा करना क्या होता है? यह मामला यहीं ठप्प नहीं होगा। इस मामले में जांच भी की जाएगी व कार्रवाई भी होगी।
पूर्व सीएम चन्नी 2-4 दिन में भांजे से पूछ लें, नहीं तो ले आऊंगा खिलाड़ी सामने, फिर नहीं रहेगी इज्जत
पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी ने सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के सभी आरोपों को नकार दिया है व कहा है कि इस मामले में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।