(कपिल कुमार) ।
Amroha जनपद के हसनपुर में हरियाणा की एक गर्भवती महिला हसनपुर शहर में एक स्थान पर भ्रूण लिंग की जांच कराने के लिए आ रही थी। महिला के पीछे टीम भी चल रही थी। हापुड़ पहुंचकर नोडल अधिकारी दिनेश खत्री को भी अपने साथ लिया और महिला के पीछे हुए हसनपुर के अतरासी के मार्ग पर स्थित आरएम क्लीनिक पर पहुंचे। जहां महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया। इसी दौरान टीम ने छापेमारी की। टीम को देखकर लोगों ने भागने का प्रयास किया दो लोग तीन मंजिल मकान से कूदकर चोटीले हो गए। घायलों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां पर टीम ने तीन लोगों को पकड़ लिया। हंगामा होने पर स्थानीय कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला ने बताया कि भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए उसने पहले 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई। लेकिन देर रात तक अमरोहा जिले के स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गुरूग्राम नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए हसनपुर में 3 लोगों को पकड़ा है। अमरोहा जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कोतवाल सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक पर छापा मारकर अवैध रूप से दूर लिंग परीक्षण करते हुए 3 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।