गंगानगर हनुमानगढ़ के 162-162 चयनितों की सूची जारी
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से संचालित नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस-2022) में चयनित नौनिहालों की सूची एसआइइआरटी उदयपुर (Udaipur) ने जारी कर दी है। साथ ही अगले नए सत्र के लिए होने वाले आवेदन को भी नि: शुल्क कर दिया है। बता दें कि शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थियों के प्राप्तांक और परिणाम विभाग ने 13 मई को ही अपलोड कर दिए थे। चयन सूची के अनुसार जिले के 162 विद्यार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें:– जिस विषय का अध्यापक नहीं, वही किया टॉप
इन विद्यार्थियों को अब कक्षा 9 से 12वीं तक प्रतिमाह एक हजार रुपए की दर से कुल 48 हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलेगी। गौरतलब है हर साल की तरह इस बार की परीक्षा में भी टिब्बा क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने ही सफलता का परचम लहराया है। सूरतगढ़ मॉडल स्कूल से 11, गोपालसर से 8, ठेठार से 6 जबकि 5 ए.एस से 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।इस परीक्षा में बीकानेर से 134, हनुमानगढ़ से 162, गंगानगर से 162 विद्यार्थी चयनित हुए है।
180 अंकों में से हुआ है मूल्यांकन
इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को मानसिक योग्यता परीक्षा तथा शैक्षिक योग्यता परीक्षा के दो पेपर हल करने थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक मिनट मिला। सैट और मैट दोनों ही प्रश्न पत्रों में 90-90 प्रश्नों सहित कुल 180 अंकों मूल्याकंन के लिए रखे गए। जिन्हें हल करने के लिए विद्यार्थियों को 180 मिनट समय दिया गया।
अनुसूचित जाति के हैं तीनों टॉपर
मॉडल स्कूल सूरतगढ़ (Suratgarh) के के प्रधानाचार्य बजरंग भादू ने बताया कि इस साल जिले के रिजल्ट में टॉप-3 तीनों ही एससी वर्ग से है। जिनमें से 156 अंकों के साथ बिरधवाल स्कूल का विकास जिला टॉपर रहा है। जबकि इसी स्कूल के सुनील ने 151 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। तथा सूरतगढ़ मॉडल स्कूल की राखी कनोजिया 150 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही है।
ये है संभाग की कट ऑफ
जिला सामान्य अनु. जाति अ.ज.जाति दिव्यांग
गंगानगर 116 110 61 58
हनुमानगढ़ 120 114 57 53
बीकानेर 120 110 38 65
“एनएमएसएस-2023 के रिजल्ट में समान प्राप्तांक की स्थिति पर क्रमश: सैट के अंक तथा आयु के आधार पर वरीयता दी गई है। विभाग द्वारा जारी सूची तथा कट ऑफ के अनुसार किसी पात्र विद्यार्थी का चयन नहीं होने पर संस्था प्रधान के माध्यम से डीईओ ऑफिस में 22 मई तक परिवेदना भिजवानी होगी। चयनितों को एनएसपी पोर्टल पर क्लेम आवेदन करना अनिवार्य है।”
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी सेवा केंद्र, श्रीगंगानगर