मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा युवक को परिवार से मिलवाया
- 18 दिन से था गुम दलीप, परिवार ने जताया पूज्य हजूर पिता जी व साध-संगत का आभार
संगरिया (सुरेंद्र जग्गा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मंदबुद्धि लोगों के दर्द को समझते हुए मानवता भलाई (Welfare Works) की कड़ी में ‘इंसानियत’ मुहिम की शुरूआत की जो मानसिक रूप से परेशान बेसहारों को सहारा देने का जरिया बनीं। इसी मुहिम के अंतर्गत संगरिया ब्लाक के सेवादारों ने एक मानसिक रूप से परेशान बेसहारा युवक की सार संभाल कर उसके परिजनों की तलाश कर आज उनके सपुर्द किया।
यह भी पढ़ें:– गर्मी में क्या खाएं और क्या न खाएं?
मैले-कुचैले, बदबूदार कपड़े पहने हुए था
8 मई 2023 को टिब्बी रोड पर एक 30- 32 साल का युवक जो कि मानसिक रूप से परेशानी की हालत में बेसहारा घूम रहा था, जिसे गांव कुलचंद्र के सेवादार भाई राजमीत इन्सां ने देखा और इसकी सूचना संगरिया के सेवादार भाइयों को दी। सूचना मिलने पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां व अन्य सेवादारों ने मौके पर जाकर युवक की हालत को देखा, जो मैले-कुचैले, बदबूदार कपड़े पहने हुए था।
वह भूख और प्यास से व्याकुल नजर आ रहा था। सेवादार भाइयों ने उसको चाय पानी पिलाया सेवादार भाई विनोद हांडा से उसकी कटिंग और शेव करवाई और उसकी सूचना पुलिस थाना में देने के बाद उसे संगरिया के नामचर्चा घर में लेकर आए। इस दौरान उसे नहलाया, कपड़े बदले, फिर उसे डाक्टर को दिखाया। उसके दाएं हाथ पर हिंदी में दिलीप नाम का टैटू भी छपा हुआ था।
लंगर-भोजन, डेरे का प्रसाद खिलाने से आया आश्चर्यजनक बदलाव
सेवादार भाइयों ने नामचर्चा (Naamcharcha ) घर में रखकर उसकी सार संभाल की और लंगर-भोजन व डेरे का प्रसाद खिलाया, जिससे उसमें आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिला और एक दिन उसने अचानक हनुमानगढ़ शहर का नाम लिया, जिसके आधार पर सेवादार भाइयों ने उसकी तलाश करनी शुरू की और इस प्रकार मानकसर के प्रेमी भाई पूर्ण राम इन्सां तलाश करते हुए उसके घर हनुमानगढ़ तक पहुंच गए। जब उसके परिजनों को पता चला कि उनका बेटा दलीप सही सलामत है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा वह पूज्य हजूर महाराज जी का व साध संगत का लाख-लाख बार धन्यवाद करने लगे। दिलीप की मां चमेली की आंखों में अश्रु धारा बहने लगी।
परिजनों को खबर मिलते ही उसका पिता राजेंद्र कुमार व माता चमेली अपने बेटे को लेने के लिए संगरिया पहुंचे। पिता राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसका बेटा 4 मई 2023 को मानसिक रूप से परेशानी की हालत में बिना बताए घर से कहीं चला गया। ऐसे में कई जगह उसकी तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी करवाई लेकिन कहीं से कोई सूचना नहीं मिली। इस प्रकार संगरिया के सेवादार भाइयों ने पुलिस अधिकारियों व शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सभी कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए मानसिक रूप से परेशान युवक को सही सलामत उसके परिवार के सुपुर्द किया।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लाल चंद इन्सां ने बताया कि संगरिया (Sangaria) ब्लॉक द्वारा पूज्य हजूर महराज संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से इससे पूर्व भी लगभग सैकड़ों ऐसे मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा महिला पुरष और बच्चों का इलाज करवाने के बाद उनके परिवार से मिला चुके हैं।
इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, टिब्बी निवासी रमेश इन्सां, पृथ्वी पाल इन्सां, गुरविंदर सिंह इन्सां, पवन इन्सां जंडवाला, जगजीत सिंह इन्सां लंबीढाब,अमरा राम इन्सां, हुकमा राम इन्सां, सीएलजी सदस्य व समाजसेवी अमरनाथ पेंटर, रविंद्र खोसा इन्सां, निंदी सोनी इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा, पूर्ण राम इन्सां व महेश गोयल का विशेष रूप से सहयोग रहा। इस अवसर पर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण जैन एएसआई, दौलत राम, 15 मेंबर सेवादार गुरचरण सिंह खोसा, प्रबल गोयल रॉकी गर्ग, 85 मेंबर कमेटी सेवादार रणवीर जी बांगड़वा, दीपक अरोड़ा, पत्रकार सुरेंद्र सांवरिया आदि उपस्थित रहे।