बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने किसानों (Farmers) की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को भाकियू पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बब्बन प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता जुलूस के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे। तहसील कार्यालय परिसर में आयोजित पंचायत को संबोधित करते हुए बब्बन प्रधान ने कहा कि सरकार द्वारा बीते एक अप्रैल से किसानों के नलकूपों की बिजली फ्री किए जाने के बाद भी किसानों पर बिजली के बिल आ रहे है। वहीं बेसहारा पशु लगातार किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे है।
यह भी पढ़ें:– पांच दिवसीय राज्यस्तरीय फैनसिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
जिससे जिलेभर का किसान (Farmer) काफी परेशान है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बेसहारा पशुओं धरपकड़ के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं मौजूद कार्यकर्ताओं ने स्याना तहसील क्षेत्र में बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर आ रहे गांव के प्रवेश के लिए अंडर पास बनाए जाने की मांग भी की। प्रधान ने कहा कि भाकियू किसी भी सूरत में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी। जिसके बाद मौजूद कार्यकर्ता ने नारेबाजी कर किसानों की समस्त समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर एसडीएम मधुमिता सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान योगेंद्र सिंह, ज्ञानेश्वर त्यागी, दीपक सिंह, वीरेंद्र पूनिया, सतीश, सरदार सिंह टीनू चौधरी, राकेश लोधी व धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।