चिकित्सा के क्षेत्र में विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने तारानगर को दी बड़ी सौगात
- 25 बेड शिशुवार्ड का लोकार्पण व ब्लॉक स्तरीय सेंट्रल लैब का भी किया शिलान्यास
तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने तारानगर के नवक्रमोन्नत उप जिला अस्पताल में रविवार को करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित ट्रोमा सेंटर (Trauma Center), 25 बेड शिशु वार्ड का लोकार्पण एवं ब्लॉक स्तरीय सेंट्रल लैब का शिलान्यास किया।
यह भी पढ़ें:– कभी चलता था पंजाब ट्रांसपोर्टर का ‘सिक्का’, आज मंदी का शिकार
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बुडानिया ने कहा कि क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया है वंही उन्होंने चिकित्सा ही नहीं शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, नहर आदि हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के 36 कौम बिरादरी के लोगों के लिए विकास के काम करवाकर तारानगर विधानसभा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं, लोग उनका पूरा सहयोग करें ताकि आगे भी विकास कार्य की गंगा इसी प्रकार से बहती रहे।
प्रधान संजय कस्वां ने कहा विधायक बुड़ानिया (Narendra Budania) जातिवाद से कोसों दूर रहकर 36 कोम कों साथ लेकर विधानसभा क्षेत्र को चमन बनाने का काम किया है। क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अद्भुत कार्य करवाये है। समारोह को पालिका नगरपालिका चेयरमेन प्रियंका बानो, अस्पताल के पीएमओ डॉ. गजानंद रसगनिया, डॉ. मोतीलाल सोनी, डॉ विजयपाल कड़वासरा, हरिसिंह बेनीवाल ने भी संबोधित किया।
समारोह में डॉ. देवीलाल जोशी, डॉ. सज्जन कुमार, डॉ. प्रीति, डॉ. शिवशंकर जांगिड़ डॉ. सत्यनारायण प्रजापत, डॉ. माया पेंसिया, राजेन्द्र सोनी, महेंद्र कुलड़िया, मुकेश शर्मा, जयलाल भाकर, मांगीलाल कुलड़िया, राजेश चौहान, जगमोहन राहड़त, प्रमोद सोनी, उदय पचार, अमरचंद, बालकिशन, शिवचरण आदि चिकित्साकर्मियों व लोगों ने विधायक बुडानिया व अतिथियों का माला पहनाकर एवं साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया।
समारोह में उपखंड अधिकारी सुभाष भड़िया, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, बीसीएमओ डॉ चंदन सुंडा, मदन पांडिया, जिप सदस्य विमला कालवा, राजेंद्र सहारण, मोहर सिंह ज्याणी, भागीरथ भामी, दानाराम मेघवाल, सहदेव भाटी, सुमन नाई, प्रकाश खेरवा, आसिफ चौहान, रामस्वरूप झाझड़िया सहित चिकित्साकर्मी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। लीलाधर जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।