नई दिल्ली। 31 मई 2022 से मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व आप नेता Satyendar Jain की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ जाने से उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आप के सूत्रों के हवाले से ये समाचार सामने आया है। बता दें कि 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद से सत्येंद्र जैन ने सुप्रीम कोर्ट में अपील डाली थी। इस दौरान उनके वकील अभिषेक एम सिंघवी ने जैन की तबीयत खराब होने का बताया था। उन्होंने कहा कि वो आदमी कंकाल हो गया है, जेल में 35 किग्रा भार घट गया है। उनका स्वास्थ्य लगातार खराब होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका केस वेटिंग लिस्ट में है।
यह भी पढ़ें:– आरबीआई का बड़ा ऐलान, 4 महीने बाद भी चलते रहेंगे 2000 के नोट
इस संबंध में Satyendar Jain के वकील सिंघवी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं ऐसे में उन्होंने वेकेशन बेंच में सुनवाई की छूट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बात मानते हुए उन्हे वेकेशन बेंच में जाने की स्वीकृति दे दी थी। अब जस्टिस एएस बोपन्ना और हिमा कोहली की बेंच ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जेन की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
जेल सुपरिटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व मंत्री Satyendar Jain की मांग पर उनके सेल में दो कैदी भेजने पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल सुपरिटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा। क्योंकि जैन ने जेल नंबर 7 के सुपरिटेंडेंट से निवेदन करके उनके साथ दो अन्य कैदियों को उनके साथ रखने के लिए कहा था। जैन के अनुसार वो अकेले डिपे्रशन का शिकार हो रहे थे, इसलिए उन्होंने ये रिक्वेस्ट की थी। लेकिन इस एवज में जेल प्रशासन ने जेल सुपरिटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।