पक्का कलां/बठिंडा (सच कहूँ/पुशपिन्द्र सिंह)। गांव पक्का कलां व फल्लड़ के बीच एक चलती स्कॉर्पियो गाड़ी को अचानक आग (Fire) लग गई और देखते ही देखते गाड़ी जलकर राख हो गई। आगे लगते ही गाड़ी चालक गाड़ी से बाहर आ गया, जिस कारण जानी नुक्सान से बचाव हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो (Scorpio) सवार स्वर्णजीत सिंह पक्का कलां पूर्व चैयरमेन ब्लाक समिति ने बताया कि उसकी गाड़ी स्कॉर्पियो उनका पड़ोसी बूटा सिंह डबवाली कार्यक्रम में जाने के लिए लेकर गया था। रास्ते में तकरीबन 11.00 बजे के करीब पक्का कलां से फल्लड़ गांव के बीच चलती गाड़ी को आग लग गई। खेतों में काम करते किसानों ने अपने तौर पर आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग तेज होने से काबू नहीं पाया जा सका और पूरी कार जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने सरकार से आग से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी का मुआवजा देने की मांग की है। आग लगने का कारण तारों की स्पारकिंग होने का अनुमान है।