राजस्थान के सियासी दिग्गजों ने गुरु जी की मुहिम पर दिया बड़ा बयान

Maharashtra News
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। देश व प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ‘डेप्थ मुहिम’ (Depth Campaign) चलाकर लोगों को नशे रूपी दैत्य से बचने के लिए जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में सत्संग भंडारा महीने की खुशी में हनुमानगढ़ टाउन की नई धान मंडी के प्रांगण में रविवार को विशाल रूहानी नामचर्चा का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें:– जानिए! भारत में कब-कब हुई नोट बंदी 

जिसमें एक साथ लाखों लोगों ने नशे रूपी बीमारी को जड़ से उखाड़ फैंकने का संकल्प दोहराया। वहीं भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर अनुशासनमयी तरीके से सत्संग भंडारा मनाने पहुंची राजस्थान प्रदेश के कोने-कोने की साध-संगत का जोश, जुनून देखते ही बन रहा था तथा डेरा अनुयायियों के प्रेम, श्रद्धा के आगे धान मंडी का पूरा पंडाल नामचर्चा शुरू होने से पहले ही खचाखच भर गया और नामचर्चा की समाप्ति तक साध-संगत का आना अनवरत जारी रहा। दृश्य यह था कि पंडाल भरने के बाद कड़ी धूप में सड़कों पर बैठकर व खड़े होकर लोगों ने राम-नाम की चर्चा को सुना।

नामचर्चा (Naamcharcha) के समापन अवसर पर पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए 157 मानवता भलाई कार्यों के तहत पक्षियोंद्धार मुहिम के तहत 175 कसोरे बांटे गए। फूड बैंक मुहिम के तहत 75 अति जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन दिया इसके अलावा क्लॉथ बैंक मुहिम के तहत 75 गरीब बच्चों को वस्त्र दिए गए। नामचर्चा कार्यक्रम के दौरान 29 अपै्रल को पूज्य गुरु जी द्वारा भेजी गई रूहानी चिट्ठी भी पढ़कर सुनाई गई, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धाभाव से सुना।

इनका कहना है

Dharminder

क्षेत्र की बुराइयां डेरा सच्चा सौदा के प्रयासों से खत्म हुई: धर्मेंद्र मोची

पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची का कहना है कि हमारे क्षेत्र में सामाजिक बुराइयों के साथ-साथ नशे से भारी संख्या में जुड़े लोगों को सुधारने का बीड़ा डेरा सच्चा सौदा ने उठाया है।

पूज्य गुरु जी के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज मेरे क्षेत्र के हजारों लोग समाजिक बुराइयों से दूर है वह नशा उनके जीवन मैं कहीं नहीं हैे सत्संग भंडारे पर आए हजारों लोगों की उपस्थिति के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह तो आस्था का प्रतीक है और आस्था की संख्या नहीं होतीे डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई के कार्य बेमिसाल है।

 

Gurdeep-Shahpini

ये तो पांच सात करोड़ है: गुरदीप शाहपीनी

संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई के कार्य बेमिसाल है इनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम हैे डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी के प्रयासों के चलते आज बड़ी संख्या में युवा लोग नसों से दूर हो रहे हैं

पूज्य गुरूजी द्वारा चलाई गई मुहिम के चलते ही हजारों लोग खुशहाल व तंदुरुस्ती भरा जीवन जी रहे हैेआज बड़ी संख्या में डेरा श्रद्धालु हनुमानगढ़ में पहुंचे हैं जिनकी संख्या की गणना करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह 5- 7 करोड़ है जो गुरु जी के बताए मार्ग पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य करते हैें

Gneshi-Lal

मानवता कार्य बेमिसाल सत्संग भंडारा हनुमानगढ़ का सौभाग्य: गणेश राज बंसल

सभापति गणेश बंसल हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में डेरा सच्चा सौदा द्वारा सत्संग भंडारा करने पर इसे शहर का सौभाग्य मानते हैं। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों लोग अपने पूज्य गुरु के मार्गदर्शन में लगकर मानवता भलाई के कार्य करते हैं इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

मैं डेरा सच्चा सौदा के कार्यक्रमों में भाग लेता रहता हूं अभी पिछले दिनों में सफाई अभियान व सत्संग कार्यक्रमों में शामिल होता रहता हूं।