कुशीनगर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर (Kushinagar News) जिले के चौराखास क्षेत्र में ईंट-भट्ठा मजदूर ने बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुये एक की हत्या कर दी और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम सभा रहसू जनूबीपट्टी के पुरैना टोला स्थित एक ईंट-भट्ठे पर देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के मजदूर काम करते हैं। शुक्रवार देर रात लड़की भगाने का आरोप लगाकर बरहज थाना क्षेत्र के पचौआ निवासी रामबिहारी ने रामदुलारे (50) से झगड़ा किया और आरोप लगाया कि रामदुलारे के लड़के ने उसकी लड़की को भगाया है। इस पर दोनों में विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें:– बठिंडा में धमाकों की धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ी
इस दौरान रामबिहारी ने रामदुलारे के सिर पर कुदाल से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने रामदुलारे के लड़के बाबूराम (25) के ऊपर भी कुदाल से प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) हमलावर को हिरासत में लेकर थाने चली गई। मजदूर के घायल बेटे को फाजिलनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने कुदाल बरामद कर लिया है।