मेरठ। आज सूरजकुंड स्थित सिटी Naamcharcha घर मेरठ पर जिला मेरठ की साध-संगत द्वारा ‘सत्संग भंडारा‘ माह के उपलक्ष्य में संयुक्त नामचर्चा का आयोजन कर खुशियां मनाई गई, जिसमें सभी ब्लॉकों से हजारों सेवादार भाई-बहन एवं उत्तर प्रदेश के 85 मेंबर भाई-बहनों ने भाग लिया। नामचर्चा का संचालन ब्लॉक प्रेमी सेवक डॉक्टर हरवीर इन्सां द्वारा पावन नारा ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ लगाकर किया गया।
यह भी पढ़ें:–सूर्योदय के साथ ही सत्संग स्थल पहुंचे हनुमानगढ़ के सेवादार, हाथों में दिखीं झाडू ही झाडू, चमकाया कोना-कोना
कविराज भाइयों ने पूज्य गुरु जी द्वारा रचित भजनों के ग्रंथों में से मधुर संगीत की धुनों पर प्रेम गाथाएं एवं गुरू महिमा से संबंधित शब्द लगाकर वातावरण को भक्ति रस से भरपूर कर दिया। पूज्य हजूर पिता जी के रिकॉर्डिंग वचन भी साथ-संगत को सुनवाए गए। पूज्य गुरु जी के हिट सॉन्ग ‘मेरे देश की जवानी’ जो कि 3 माह पहले लांच हुआ था, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा एवं यूट्यूब पर दस लाख से भी अधिक लोगों ने लाइक एवं सब्सक्राइब किया, पर साध-संगत ने झूम -झूम कर खुशियां मनाई।
मानवता भलाई कार्य करने के लिए किया प्रेरित | Naamcharcha
उल्लेखनीय है कि इस सॉन्ग को सुनकर अनेकों नशा करने वाले भाइयों ने नशा छोड़कर सच्चा सौदा आश्रम में आकर इसके लिए पूज्य गुरु जी का धन्यवाद ही नहीं किया बल्कि आश्रम में आकर सेवा भी की है। उत्तर प्रदेश के 85 मेंबरों के जिम्मेदार भाई महेंदर इन्सां एवं रामकुमार इन्सां ने साध-संगत को सत्संग भंडारे माह के अवसर पर अपने गुरु पर दृढ़ विश्वास रखते हुए एकता में रहकर मानवता भलाई के कार्य करने के लिए साध-संगत को प्रेरित किया जिस पर साध संगत ने हाथ खड़े करके इसके लिए प्रण किया। Naamcharcha के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया। एमएसजी आईटी विंग की सेवाओं के बारे में श्री रकम सिंह इन्सां द्वारा विस्तार से साध-संगत को जानकारी दी गई।