मोबाइल लोटाकर ईमानदारी की मिसाल बने सेवादार हरिओम इन्सां
कोटा (सच कहूँ न्यूज)। वर्तमान कलियुग के इस समय में जिधर देखो (Honesty) उधर हाथ को हाथ खाये जा रहा है’ हर कोई अपने फायदे के लिए दूसरों को नुक्सान पहुंचाने में और माल हड़पने की दौड़ में महारत बनता जा रहा है’ वहीं दूसरी तरफ एक तबका ऐसा भी है जो दूसरों की मदद करने एवं उनकी खुशहाली की खातिर अपनी खुशियाँ भी दांव पर लगा देते हैं और समाज में ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर रहे हैं।
WMO का ALERT, Saint MSG पहले ही बरनावा आश्रम में दे चुके हैं चेतावनी
जी हां यहाँ बात कर रहे हैं डेरा सच्चा सौदा कोटा के सेवादार एवं सुल्तानपुर निवासी हरि ओम इन्सां की जिन्होंने आज सड़क पर लावारीस हालत में मिले महंगे एंडरोयड मोबाइल को उसके असली मालिक को ढूंढ कर उसे लौटाया’ हरि ओम इन्सां ने बताया की कोटा के बालिता रोड पर मिले मोबाइल के मालिक नरेश पुत्र शंभु लाल को सूचित कर बुलाया और उसका मोबाइल लौटाया तो नरेश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नरेश ने कहा की आज के युग में छोटी सी चीज के लिए आदमी का ईमान डोल जाता है वहीं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हरि ओम इन्सां ने मुझे बुलाकर मेरा मोबाइल लौटाया’ उसने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारा लगाते हुए कहा की धन्य हैं वह सतगुरु जिनके सेवादार आज भी सेवा और ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।