बूस्टिंग स्टेशन में मिला कोबरा सांप
टोहाना (सुरेन्द्र समैण)। हिसार रोड स्थित सरकारी अस्पताल के साथ बने बूस्टिंग स्टेशन में सेप्टिकल कोबरा सांप (Cobra Snake) घुसने से हड़कंप मच गया। सांप मिलने की सूचना पर पहुंचे वन्य जीव रक्षा टीम ने सांप को काबू कर लिया तथा जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी अनुसार पब्लिक हेल्थ (Public Health) के बूस्टिंग सेंटर के पास कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी उन्होंने सेप्टिकल कोबरा सांप को पानी की सप्लाई के मेन हॉल के अंदर देखा तो इसकी सूचना वन्य जीव रक्षक नवजोत सिंह ढिल्लों को सूचना दी। ढिल्लों ने बताया कि सांप गर्मी से बचने के लिए पानी की सप्लाई के मेन हॉल के अंदर छुपा हुआ था। जल्दी ही सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कुछ लोगों द्वारा फसल अवशेषों में आग लगाई जा रही है, जिससे पेड़-पौधे और जीव जंतु आग की लपटों से हमेशा के लिए खामोश हो जाते हैं। जो जीव जंतु बच जाते हैं, वे शहरों की तरफ रुख कर लेते हैं। मौके पर टीम के सदस्य विक्रम, दीक्षित सैनी मौजूद थे।