कैराना (सच कहूँ न्यूज)। निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को तीस सूत्रीय ज्ञापन-पत्र सौंपकर कस्बे की बदहाल परिवहन व्यवस्था (Transport System) को दुरुस्त कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:– उत्तर प्रदेश नगर निकाय, नगर पंचायत चुनाव परिणाम में बसपा को मिली अच्छी बढ़त
बुधवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर स्थित एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक तीस सूत्रीय ज्ञापन-पत्र एसडीएम निकिता शर्मा को दिया। ज्ञापन-पत्र में मांग की गई कि कैराना बस स्टेशन पर अधीक्षक/प्रभारी एवं पूछताछ हेतु अलग-अलग कर्मचारियों की तैनाती की जाए, ताकि कोई भी समस्या होने पर उन्हें अवगत कराया जा सके। यहां पर पूर्व की भांति प्रातः पांच बजे से रात्रि दस बजे तक कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
बस स्टेशन पर तैनात ड्यूटी कर्मचारी के पास इंक्वायरी नंबर (Enquiry Number) मौजूद रहे ताकि यात्री अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करने वाली बसों की स्थिति के बारे में फोन करके जानकारी कर सके। पत्र में बस स्टेशन पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण कराने, पहले से मौजूद शौचालय की स्थिति ठीक कराने तथा लघुशंका के लिए बनाए गए स्थान पर ऊपर की ओर टीन शेड डलवाने की मांग की गई। आगे बताया कि बस स्टेशन पर पीने के पानी की व्यवस्था नही है। शौच के बाद हाथ धोने तथा पानी पीने के लिए केवल एक टोंटी लगी हुई है।
इस व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाए। यात्री प्रतीक्षालय (Passenger Waiting Room) के अंदर पंखों की व्यवस्था की जाए। बस स्टेशन पर प्रवेश एवं निकास द्वार की अलग-अलग व्यवस्था कराई जाए। बस स्टेशन पर यात्रियों को बसों के आवागमन एवं प्रस्थान की जानकारी लाउडस्पीकर से दी जाए। कैराना से दूसरे स्थानों पर जाने वाले प्रत्येक मार्ग पर बसों की संख्या में वृद्धि की जाएं। कैराना से धार्मिक स्थलों के लिए प्रतिदिन दो-दो बसों का संचालन कराया जाए। ज्ञापन-पत्र में कहा गया है कि क्षेत्र की तरक्की के लिए कैराना में बदहाल परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाना अति आवश्यक है। ज्ञापन-पत्र पर शमून उस्मानी के अलावा शेरम अंसारी, क़ुर्रत मेहदी, फरमान सिद्दीकी, मआज चौधरी, मोहम्मद रिहान के हस्ताक्षर है।