खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। भारतीय जन परिषद ने मंडोरा (Mandaura) गांव में लगाया फ्री हेल्थ चेक अप कैंप इस कैंप में डॉ रवि मिश्रा ने हर प्रकार की बीमारियों की जांच की व दवाइयां दी बीपी व शुगर की भी जांच की दांतो की बीमारियों से बचाव व जांच डॉ रूबी, डॉक्टर बृजेश, डॉक्टर अजय ने की राजू कोच ने सर्वाइकल, डिस्क स्लिप व जोड़ों के दर्द का इलाज किया डॉ ज्ञान सिंह जी ने आंखों की जांच की और आंखों से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया इस अवसर पर मंडोरा ग्राम प्रधान अनिल दहिया ने सभी का धन्यवाद किया और इस तरह के प्रोग्राम करते रहने को कहा।
यह भी पढ़ें:– द केरल स्टोरी ने 150 करोड़ से अधिक की कमाई की
संस्था चेयरमैन डॉ भरत शर्मा ने सभी को स्वस्थ एवं निरोगी रहने की विधि बताई तथा स्वस्थ गांव स्वच्छ गांव अपनी संस्था का उद्देश्य बताया और लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए योग एवं प्राणायाम (Pranayama) करने को कहा। एडवोकेट रिंकी ने ग्रामीणों को गांव में बढ़ते जमीनी विवादों से बचाव के बारे में जागरूक किया दिलबाग एवं मनोज ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में विशेष योगदान दिया इस अवसर पर बेगराज बलबीर रमेश प्रकाश आजाद सिंह हवा सिंह बलबीर आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।