परिजनों ने सात जरुरतमंद परिवारों को बांटा राशन
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। सचखंडवासी शरीरदानी प्रेमी विशाल (39)पुत्र वेद प्रकाश इन्सां निवासी जगजीवनपुरा के नमित नामचर्चा (Naamcharcha) स्थानीय ओमशांति हाल में हुई। नामचर्चा के दौरान शहर के अनेक गणमान्यजनों सहित हजारों लोगों ने पहुंचकर शरीरदानी विशाल इन्सां को श्रद्धांजलि दी। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा लगाकर की गई। नामचर्चा के दौरान सात जरुरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन भी शरीरदानी के परिवार की तरफ से दिया गया। ज्ञात रहे कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की कड़ी में फतेहाबाद निवासी विशाल इन्सां के मरणोपरांत परिजनों ने उनकी पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु दान करके इन्सानियत की मिसाल पेश की थी।
नामचर्चा में पहुँचे 85 मैंबर हरियाणा सतपाल इन्सां ने कहा कि विशाल इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है और हमेशा मानवता भलाई कार्यों में आगे रहता है। विशाल इन्सां की इतनी छोटी उम्र में इस संसार से चले जाना परिजनों के लिए बड़ा ही पीड़ादायक है, लेकिन इसके बावजूद परिवार ने सचखंडवासी विशाल इन्सां की पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च के लिए दान करके इन्सानियत की बड़ी मिसाल पेश की है। मालिक के चरणों में अरदास करते हैं कि वे सचखंडवासी रूह को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
बता दें कि विशाल इन्सां एमएसजी आईटी विंग (MSG IT Wing) के सेवादार विकास इन्सां के भाई थे। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए विकास इन्सां सहित उनका परिवार मानवता भलाई कार्यों में हमेशा तत्पर रहता है। इस मौके पर हरियाणा के 85 मैंबर भवनेश इन्सां, डेरा सच्चा सौदा मीडिया विंग से बिट्टू इन्सां, डॉ. पवन इन्सां सहित ब्लॉक के जिम्मेवार और साध-संगत उपस्थित रही।