घरों दुकानों में रखे बिजली के उपकरण बने शोपीस
धमतान साहिब। (सच कहूँ/कुलदीप नैन) एक तरफ हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala) सरकार की ओर से बिजली को लेकर बड़े बड़े दावे करते है वही दूसरी तरफ इस गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रो में ये दावे फ्लॉप साबित होते नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें:– जब नपा कार्यालय में अचानक आ धमके राज्य मंत्री, कर्मचारियों में मचा हड़कंप
आजकल पड रही भीषण गर्मी और ऊपर से लगातार हो रहे बिजली के अघोषित कटो (Power Cut) ने गाँव धरौदी के लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। सुबह से ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है, जो दिनभर चलती रहती है। रात के समय में भी लाइट की कटौती ने ग्रामीणों की नींद हराम कर रखी है। गर्मी के इस मौसम में बिजली कटौती के चलते घरों व दुकानों में लगे विद्युत आधारित उपकरण पंखे, कूलर, एसी सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं। अघोषित कटो का आलम ये है कि बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोवारा कब आएगी।
कई कई घण्टे रहती है बिजली गुल
इतना ही नहीं कि बिजली रात के समय कई बार तो कई कई घंटों तक गुल हो जाती है। जिसके कारण गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पडता है। बिजली (Electricity) के इन अघोषित कटौती से धरौदी के ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो मजबूरन हमे बड़ा कदम उठाना पड़ेगा।
लम्बे कटो के कारण इन्वर्टर भी दे जाते है जवाब
ग्रामीणों का कहना है कि अब गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। साथ ही अघोषित बिजली कटौती ने हमारी परेशानी कई गुना बढ़ा दी है। बिजली कटौती से परेशान जब हम बिजली विभाग से पूछताछ करते है तो वहां से भी कोई सटीक जवाब नहीं मिलता। दिन हो या रात गर्मी के कारण गली मोहल्लों में मासूमों की किलकारियां गूंजती सुनाई देती है। व्यापारियों का कारोबार चौपट हो रहा है। । घंटों तक लगने वाले कट के आगे इनवर्टर भी साथ छोड़ जाते हैं।
धरौदी लाइन में फाल्ट के चलते पिछले 3 4 दिन से लाइट की समस्या बनी हुई है। बिजली विभाग की टीम लाइन पर काम कर रही है, लेकिन अभी तक फाल्ट मिला नही है। हम तो फाल्ट होने का कारण पुरानी तारे मानकर चल रहे है, जो काफी समय से बदली नही गयी है।
सन्दीप लाइनमैन