दिल्ली-पटियाला नेशनल हाइवे नरवाना मार्ग रखा जाम
- 2 पुलिस कर्मियों सहित 5 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार
- मृतक मदन लाल ने सुसाइड नोट में 3 लोगों पर लगाए आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप
नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। एक दूध विक्रेता मदनलाल शर्मा ने पैसों के लेनदेन का झूठा मामला दर्ज होने से तंग आकर फांसी लगाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया। मृतक ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने आरोप लगाया है कि वीरभान, अंकित व सिकन्दर एमसी तथा सिटी थाना पुलिस के दो कर्मचारी राजेश व पवन कुमार मुझे पैसे के लिए तंग करते थे जबकि मैं इनके पैसे दे भी चुका, इनसे तंग आकर मैं सुसाइड कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें:– जयपुर में जब सुनसान पड़े खंडहर से आने लगी बच्चे के रोने की आवाजें, फैली सनसनी
मृतक के रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मदन लाल निवासी धौला कुंआ, नरवाना (Narwana) दूध का काम करता था, उसने काफी समय पहले सिटी थाना पुलिस कर्मचारी राजेश, पवन कुमार तथा वीरभान, अंकित व सिकन्दर एमसी से कुछ पैसे लिए थे। जिनके पैसे उन्हें वो पहले ही लौटा चुका था। लेकिन ये पांचों दोबारा मदन लाल से पैसे लेने का दबाव बनाते थे। उनके इसी व्यवहार से तंग आकर उसने आत्महत्या की है।
उसके सोसाइड करने के बाद से परिजनों ने शव को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे (Delhi-Patiala National Highway) नरवाना मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया व शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मृतक के रिश्तेदारों ने कहा है कि जब तक पुलिस कर्मचारियों सहित पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा और न ही जाम खोला जाएगा।