जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में देर रात अचानक तेज आंधी और बरसात से मौसम ने एकदम करवट ले ली। इस रंग बदलते मौसम (Weather) के कारण भी गर्मी में कई जगहों पर आसमान से ओले भी गिरे हैं। कहीं-कहीं पर बिजली की चमक और बादलों की गरजना के साथ बारिश का दौर चला और मौसम का पारा सामान्य से भी नीचे चला गया। ऐसे में लोगों को कई स्थानों पर कुछेक परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है। मौसम विभाग ने आज और कल तेज हवाओं और बरसात होने का अंदेशा जताया है।
यह भी पढ़ें:– Manohar Lal : बणी गांव से कालांवाली तक चली बस, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
जानकारी अनुसार कल रात को राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में आंधी और तूफान ने काफी परेशानियों बढ़ाई। कई जिलों धौलपुर, अलवर, झुंझुनूं सीकर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जयपुर और नागौर में अचानक आई बारिश ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मिली जानकारी के अनुसार चूरू, बीकानेर, गंगानगर में तेज आंधी और बरसात के साथ-साथ ओले भी गिरने की सूचना है।
मौसम विभाग के अनुसार चूरू में 64 किमी. और गंगानगर में 70 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली और साथ ही बारिश ने भी अपने जलवे दिखाए। इस दौरान कई स्थानों पर तो आसमान से ओले भी गिरे। बीकानेर के लूनकणसर में तो हैरान करने वाली ओलावृष्टि हुई है जिससे वहां का न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रह गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम है।
बीकानेर मौसम | (Weather Update)
मौसम अपडेट में बीकानेर में सुबह तेज धूप निकली हुई थी जिससे वहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लेकिन जैसे जैसे शाम होती गई वैसे-वैसे मौसम भी अपना रंग बदलता गया। देखते ही देखते तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। कई क्षेत्रों जैसे लूणकरणसर के जैसा, महराना, मंडी 465 आरडी के शेरपुरा गांवों में सोमवार शाम को जमकर ओलावृष्टि हुई। ऐसे में मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है, तेज आंधी के साथ-साथ बरसात भी हो सकती है।
कल से कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग जयपुर (Jaipur) ने आगे दो दिनों के लिए भी यही अलर्ट जारी किया है। तेज आंधी और बरसात से मौसम में ठंडक बनी रह सकती है। वैसे देखा जाए तो आज शाम तक राजस्थान के कई जिलों में बादल छा सकते हैं और गरज के साथ मेघ गर्जना हो सकती है। अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक सहित पश्चिमी राजस्थान बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर एवं नागौर में आसमान में बादल छा सकते हैं और वहां पर धूलभरी आंधी भी चल सकती है और गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं।
कई यानि 17 मई को मौसम राजस्थान में गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर,हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर सहित पूर्वी राजस्थान में सिरोही, सवाई माधोपुर, करोली, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर एवं अलवर में आंधी चलने के साथ कुछ स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं या गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं।