नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में (Delhi Weather) मंगलवार को धूल भरी आंधी आने से दृश्यता कम हो गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब हो गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि तेज हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी स्थित आईजीआई हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर एक हजार मीटर रह गई। दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने का कारण प्रमुख कारण राजस्थान पर बना चक्रवाती परिसंचरण है।
Haryana-Punjab, NCR, UP के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, इतने दिन बारिश के आसार
कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार दिन तक विभिन्न (Delhi Weather) चरणों में पड़ने के अनुमान हैं। इस बीच, दिल्लीवासियों को गर्म मौसम से जल्द राहत मिलने के आसार हैं, क्योंकि अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बौछार पड़ने की उम्मीद है। इस दौरान, शहर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 26 डिग्री के आसपास रहने के अनुमान हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को मौसम अपेक्षाकृत (Delhi Weather) थोड़ा गर्म रहा और अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से दो डिग्री अधिक है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और ओडिशा के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन गर्म हवाएं चलने के आसार हैं।
पहले चलेंगी धूल भरी आंधी, फिर 3 दिन बूंदाबांदी के आसार | Delhi Weather
गर्मी से झुलस रहे उत्तर भारत को राहत मिलने वाली है। विशेषकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर व उत्तरप्रदेश में 16 मई मंगलवार को दोपहर बाद पहले धूलभरी आंधी चलेगी। धूल भरी आंधी के लिए भारत मौसम विभाग व चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है ।उसके बाद 16 मई की रात से लेकर 18 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा।
इस दौरान संपूर्ण उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का (Delhi Weather) असर देखने को मिलेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पूरे क्षेत्र में बादलवाई छाई रहेगी। बीच-बीच में हल्की बारिश की भी संभावना बनी रहेगी। हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इन 3 दिनों के दौरान दिन व रात्रि के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं बारिश की वजह से ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी।
अब तक 40 डिग्री पर अटका का दिन का तापमान | Delhi Weather
कल से चाहे गर्मी से राहत मिलने वाली है। लेकिन सोमवार को भी गर्मी की तपिश उसी रूप में बनी रही। हिसार का तापमान पिछले 4 दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही अटका हुआ है। रविवार रात्रि की रात का तापमान जहां 23.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा। वहीं सोमवार को दिन में हिसार का तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात्रि का तापमान बढ़ने से लोगों की गर्मी में बेचैनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब पश्चिमी विक्षोभ के असर से राहत जरूर मिलेगी।