बचेगी या रहेगी सरकार? हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में तकरार
- हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की तकरार पर दिल्ली पहुंची ‘हरियाणा सरकार’
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में तकरार इस कदर बढ़ गई है जिसका असर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों (Loksabha Chunav) पर देखने को मिल सकता है। इस तकरार के चलते सीएम मनोहर लाल खट्टर के बाद अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी दिल्ली पहुंचे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जेपी नड्डा से इस अहम मुलाकात में हरियाणा में होने वाले 2024 में लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई।
साथ ही चुुनावों में दोनों दलों में हुए गठबंधन को लेकर भी चर्चा चली। इस दौरान यह भी सुनने में आया है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से भी मुलाकात की है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से ही दुष्यंत चौटाला लगातार केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करते आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में छाए प्रताप स्कूल के खिलाड़ी
चर्चा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ‘हरियाणा में सिर्फ भाजपा की ही सरकार’ के ब्यान के बाद से भाजपा-जजपा गठबंधन में रार बढ़ गई है। ऐसे में दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि मेरी सरकार है, बल्कि हमेशा यही कहा कि हमारी सरकार है। अब देखना यह है कि आगे आने वाले दिनों में सरकार का क्या होगा। दोनों पार्टियां मिलकर चलाएंगी या सरकार में दरार आएगी।
बता दें कि भाजपा और जजपा में यह तकरार निकाय चुनावों के बाद से ही चल पड़ी थी जिससे भाजपा ने आगे जजपा के साथ गठबंधन न करने की घोषणा कर दी थी। इसी बीच पंचायती राज चुनावों में दोनों पार्टियों के उम्मीदवार आमने-सामने थे।