10वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे तारानगर में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल रहा टॉपर
तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान (Rajasthan) के ग्रामीण अंचल में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में हर साल बढ़ते क्रम में अपनी आभा बिखेर रहा है। शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों में यह स्कूल हर समय टॉपर कहलाता है। इसी क्रम में हाल ही सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) परीक्षाओं में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी है और अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें:– सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान छाए
स्कूल की प्रिंसिपल भारती इन्सां ने बताया कि 10वीं में कुल 20 लड़कियां थीं, जिसमें अक्षिता पुत्री झींडूराम 97%, कृतिका पुत्री स्व. देवकीनंदन 92.4%, तनीषा पुत्री दीपक ने 91%, प्रिया पुत्री जयलाल 88%, बसंती प्रेमचंद 88%, रेणु डूडी पुत्री बलवान 88%, तनवी पुत्री अमित 84.4%, गायत्री पुत्री रामकिशन 81%, अंजीका पुत्री प्रदीप 81%, मनीषा पुत्री मूलचंद 80%, इस प्रकार सीबीएसई (CBSE) 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं अक्षिता पूरे
तारानगर (Taranagar) में टॉपर रही। इसी तरह शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की सीबीएसई 12वीं आर्ट्स का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा, जिसमें प्रणीका स्वामी पुत्री योगेश 88.2%, सिमरनजीत पुत्री अवतार सिंह 82.4%, वर्षा पुत्री राजकुमार 80%, सिक्कम पुत्री भगवानाराम 80% अंक प्राप्त किए, इसी प्रकार 12वीं आर्ट्स का भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बच्चों और स्कूल प्रबंधन ने अपनी इस सफलता का श्रेय पूज्य गुरु जी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं को दिया।