सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इंस्टाग्राम के आॅफिसियल चैनल पर नई रील अपलोड की है। Mothers Day पर पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि वैसे तो हर दिन ही माँ-बाप के लिए पूजनीय होता है, जिन्होंने जन्म दिया। पर आज के दिन बच्चे बोलते हैं, हैप्पी मदर्स डे तो सबको आशीर्वाद! मालिक खुशियां दे, हैप्पी मदर्स डे, आॅल आॅफ यू। रील देखनें के लिए इस पर क्लिक करें।
हनीप्रीत इन्सां ने किया ट्वीट
Only the strongest can spend sleepless nights and tired days and still be loving! They are moms! #HappyMothersDay #MothersDay2023 pic.twitter.com/C6OMutsrqu
— Honeypreet Insan (@insan_honey) May 14, 2023
दुनिया में माँ की मोहब्बत का कोई वार पार नहीं है। जब दवा काम (Mother’s day 2023) न आये तब नजर उतारती हैं, ये माँ हैं साहब हार कहाँ मानती हैं। मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। माँ का विश्वास और प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के खातिर सारी दुनिया से लड़ सकती है। वो एक अकेली बहुत होती है बुरी नजरों और दुनिया के स्वार्थ से अपनी संतान को बचाने के लिए।
Mother’s day
इतिहास से लेकर वर्तमान तक माँ की ममता के अंसख्यों किस्से गवाही देते हैं कि माँ का प्यार औलाद के लिए सबसे लड़ जाने और जान पर खेल कर भी सन्तान को सुख देने के लिए कभी पीछे नहीं हटा। विश्वप्रसिद्ध है कि बल्ब जैसी अद्भुत चीजों के आविष्कारक, थॉमस अल्वा एडिसन को स्कूल वालों ने मन्द बुद्धि कहकर निकाल दिया था। यह बात उनकी माँ ने उनसे हमेशा छुपाई और स्वयं घर पर उन्हें शिक्षित किया। वे इस बात को कभी नही जान पाये कि स्कूल से उन्हें क्यों निकाला गया था। बहुत समय पश्चात, कई आविष्कारों के बाद उन्हें स्कूल की डायरी मिली जिसमे लिखा था कि आपका बेटा मंदबुद्धि है वह हमारे स्कूल के लायक नहीं।
मदर्स-डे पर आप अपनी माता को ढेरों उपहार देते हैं। जरूर दें, लेकिन इस एक दिन में उपहार देने के साथ-साथ जब कभी मां का चश्मा टूट जाए तो उसे बनवा दें। जिस दिन मां अधिक थकी हो तो उनके पैर दबा दें। किसी दिन काम में उनका हाथ बटाएं, उनके साथ बैठें और बातें करें। मां किसी एक दिन मात्र की मोहताज नहीं, बल्कि हर दिन वो आपका प्रेम चाहती है। उसे अहसास करवाएं कि वो आपके लिए हर समय सब-कुछ है।
मदर्स डे को बनाएं खास | Mothers Day 2023 Wishes
आप अपनी मां को पत्र या संदेश लिखने के माध्यम से सराहना कर सकते हैं या यदि वह कविताएं पसंद करती हैं, तो आप उन्हें विशेष महसूस कराने के लिए अपनी पसंदीदा कविता का पाठ कर सकते हैं। यह आप वीडियो कॉल के माध्यम से या फोन पर कर सकते हैं यदि आप घर पर नहीं हैं और यदि आप घर पर हैं तो आप भी कर सकते हैं।
मां की पसंद का खाना तैयार करें | mother’s day 2023
माताएँ मल्टी टास्कर्स होती हैं। वह हर किसी की हर तरह से देखभाल करती हैं, चाहे बच्चे का स्कूल ड्रेस, नाश्ता, स्कूल टिफिन आदि सब। यदि आप बिस्तर पर चाय या नाश्ते की पेशकश करते हैं और सुबह उसे आराम का एहसास कराते हैं, तो यह मदर्स-डे पर एक गर्म इशारा होगा। यह उनके लिए है जो घर पर हैं।
घर के कामों में उसकी मदद करें
माताएँ हमेशा घर का सारा काम करती हैं और करते समय शिकायत भी नहीं करती हैं। मदर्स डे पर या तो उसे दैनिक कार्यों में मदद करें या उसे एक दिन का अवकाश दें, उसकी पसंदीदा डिश तैयार करें और उसे दोपहर के भोजन पर पेश करें और परिवार के साथ मनाएं। आप नए व्यंजनों की कोशिश कर सकते हैं और उसके लिए नए व्यंजन बना सकते हैं। यह उसे आराम का एक अच्छा दिन देने के सबसे अच्छे उपहारों में से एक है। यह आप तब कर सकते हैं जब आप घर पर हों।
अपनी गलती माने | mother’s day
अगर आपने कभी भी अपनी माँ को दुखी किया है तो आप सॉरी बोलकर अपनी माँ को विशेष महसूस करा सकते हैं। उसे महसूस कराएं कि मेरे जीवन में कोई भी आपके जैसा नहीं है और आप एक ईश्वर उपहार हैं। अपने माता-पिता के प्रति दयालु रहें। यह आप कहीं से भी कर सकते हैं चाहे आप घर पर हों या न हों।
मां के लिए वीडियो बनाएं
आप प्यार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एक वीडियो बना सकते हैं, वीडियो में आप अपनी माँ की यात्रा दिखा सकते हैं, कुछ पुरानी तस्वीरें और पारिवारिक यादें जोड़ सकते हैं। इसे बेहतर बनाने के लिए आप वीडियो में कई दृश्य तत्व भी जोड़ सकते हैं। यह आप इसे कहीं से भी कर सकते हैं लेकिन यदि आप घर पर हैं तो आप अपनी माँ और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ देख सकते हैं। यह मजेदार होगा और हाँ सभी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी।
होम सैलून या स्पा गिफ्ट करें: mother’s day
आप अपनी माँ को पेडीक्योर और मैनीक्योर, बाल और बॉडी स्पा दे सकते हैं और उन्हें तनावमुक्त महसूस करा सकते हैं।
मां से ढेर सारी बाते करें:
कभी-कभी ऐसा होता है कि जब आपकी माँ आपको कॉल करती है और आप व्यस्त होते हैं या आप घर पर नहीं होते हैं और कहते हैं कि ‘आपको बाद में माँ कहेंगे’ या ‘मैं आपको माँ को वापस बुलाऊँगा’ लेकिन बाद में आप इसे करना भूल जाते हैं। मदर्स डे पर उसे फोन करें और पूछें कि आपके और आपके व्यस्त जीवन के बारे में हमेशा कहने के बजाय उसका दिन कैसा था। कभी-कभी किसी की सुनना भी एक प्रकार का उपहार है और अपनी भावनाओं को साझा करना है। यह आप तब कर सकते हैं जब आप घर पर नहीं होते हैं और यदि आप घर पर होते हैं तो आप थोड़ी देर के लिए अपनी माँ के साथ बैठ सकते हैं और दिन के बारे में पूछ सकते हैं, उसकी बात सुन सकते हैं, उसके मन, दिल आदि में क्या है।