साध-संगत व वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें
सलाबतपुरा (सच कहूँ न्यूज)। Salabatpura Naamcharcha में आज होने वाले मई माह के ‘मई सत्संग भंडारे’ को लेकर साध-संगत में भरपूर उत्साह देखा गया है। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की गई। सलाबतपुरा, पंजाब की ओर आने वाले सभी रास्तों पर साध-संगत के वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें नजर आ रही हैं। नामचर्चा के दौरान साध-संगत को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिम्मेवार सेवादारों द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए सेवादारों द्वारा हाथ के पंखें, ठंडे पानी की छबीलें और लंगर एवं कैंटीन का भरपूर इंतजाम किया गया है।
जीते को चांदी, हारने वाले को सोना
ट्रैफिक व्यवस्था का पूरा इंतजाम | Salabatpura Naamcharcha
वहीं ट्रैफिक व्यवस्था का भी पूरा इंतजाम किया हुआ है जिससे प्रशासन व आमजन को कोई परेशानी ना आए। भीषण गर्मी में जगह-जगह सड़कों पर, चौराहों पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मुस्तैद खड़े हैं। ये सेवादार सड़कों पर एक भी वाहन खड़ा नहीं होने दे रहे हैं जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सूचारू रूप से चल रही है। समस्त साध-संगत भंडारे स्थल पर पूरे अनुशासन का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पहुंच रही है और भंडारे की भरपूर खुशियों के नजारे लूट रही है।
उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल, 2023 को डेरा सच्चा सौदा के 75वें ‘स्थापना दिवस’, 16वें ‘जाम-ए-इन्सां दिवस गुरू का’ के पावन अवसर पर पूज्य गुरू जी ने भेजी 15वीं चिट्ठी में मई महीने में पावन भंडारा मंजूर किया। चिट्ठी के माध्यम से पूज्य गुरू जी ने बताया कि 1948 के मई महीने में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने सत्संग फरमाया था, इसलिए मई महीने में भी साध-संगत भंडारा मनाया करेगी। पावन भंडारे को लेकर पंजाब की समस्त साध-संगत लाखों की संख्या में उमड़कर इस पावन भंडारे पर पहुंच रही है।