पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। नाम लेने में बड़ी है बहार… सतगुरु के गुण गा ले रे बंदे जन्म मरण मुक जाएगा। कविराज भाईयों द्वारा लगाए गए भजनों से हरी बाग कॉलोनी (Hari Bagh Colony) दीवान नगर की संगत निहाल हो गई। ब्लॉक पानीपत की हरी बाग कॉलोनी व दिवान नगर के साध संगत ने नाम चर्चा कर सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। नाम चर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक अकाश ढींगड़ा इन्सां ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा लगाकर की। नाम चर्चा में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के बारे में भी बताया गया।
यह भी पढ़ें:– Kabj Ka Ilaj | पुरानी से पुरानी कब्ज होगी जड़ से खत्म | Baba Ram Rahim
साध संगत से आग्रह किया गया कि आप सभी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करें। नाम चर्चा (Naamcharcha) में श्यामलाल इन्सां, जगदीश इन्सां, मोहनलाल इन्सां, राजेश इन्सां, सोनू इन्सां, पंकज इन्सां, कशिश इन्सां, अशोक कटारिया इन्सां, ईश कुमार इन्सां, मीनू इन्सां, कमलेश इन्सां, चंचल इन्सां, पिंकी इन्सां, टीना इन्सां, सुमन इन्सां, सुनीता इन्सां व कॉलोनी की संगत मौजूद रही।
बेजुबान पक्षियों व जानवरों के लिए बाटे संगत ने कसोरे
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए पूज्य गुरू जी द्वारा चलाये जा रहे मानवता भलाई के कार्यो के तहत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों और अन्य डेरा प्रेमियों ने भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों (Birds) व सड़कों पर आवारा घूम रहे बेजुबान जानवरों के लिए कसोरे वितरित किए। सेवादार 85मेम्बर रमेश इन्सां ने बताया कि इस तपती धरती एवं भीषण गर्मी में बेजुबानों को भी प्यास लगती है।
गर्मी में पानी की तलाश में पक्षी इधर उधर भटकते रहते है। पानी (Water) नहीं मिलने की वजह से पक्षियों की मौत भी हो जाती है। इसलिए मनुष्य का कर्तव्य बनता है कि इन बेजुबान पक्षियों व जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए। मनुष्य के लिए यह सबसे बड़ा पुनीत का कार्य है।