संविदा अधिकारी के पास आय से तीन सौ गुना ज्यादा की संपत्ति देखकर चकराए बड़े-बड़े अर्थशास्त्री
भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक किसान की इंजीनियर (Curruption) बेटी हेमा मीणा के ठिमानों पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की संपत्ति बरामद की है। पता चला है कि 13 साल की नौकरी में उसे जितनी सैलरी नहीं मिली होगी, उससे करीब तीन सौ गुना ज्यादा की उसके पास संपत्ति दिखी। उसकी संपत्ति देखकर बड़े-बड़े अर्थशास्त्री भी हिल जाएं।
इस कार्रवाई में हेमा के बंगले और फार्महाउस से इंपोर्टेड टीवी, खेती के महंगे सामान, अलग-अलग ब्रीड के 100 से ज्यादा डॉग्स, जमीन के दस्तावेज और गहने-जेवरात मिले। टीम को इतनी संपत्ति बरामद हुई है कि उसका हिसाल लगाने में ही दो से तीन दिन लगेंगे।
इस संबंध में लोकायुक्त भोपाल के डीएसपी संजय शुक्ला (Curruption) ने जानकारी देते हुए बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले की सूचना मिलने पर उन्होंने टीम के साथ सुबह 6 बजे मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पदस्थ संविदा प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के ठिकानों पर छापेमारी की। टीम का सिर तब चकरा गया जब उन्होंने हेमा मीणा के घर में 150 से अधिक देसी और विदेशी नस्ल के कुत्ते देखे। जिनको पालने के लिए 50 से अधिक कमरे बनाए गए थे। ऐशोआराम की शौकीन हेमा ने अपने बंगले में जैमर लगा रहे हैं तथा अपने दर्जनों कर्मचारियों से वॉकी-टॉकी से बातें करती थी।
पति से तलाक के बाद हेमा ने पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में नौकरी की | Curruption
बता दें कि रायसेन जिले के चपना गांव निवासी हेमा मीणा के पिता पेशे से एक किसान हैं। उनके पास थोड़ी बहुत जमीन थी। इसी पर खेती करके उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया-लिखाया इस काबिल बनाया। इंजीनियर बनने के बाद बेटी ने कई एकड़ जमीन अपने पिताजी के नाम पर खरीदी है। हेमा मीणा शादी शुदा है लेकिन उसका अपने पति से तलाक हो चुका है। पति से तलाक के बाद हेमा ने पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में नौकरी की। 2016 से वह पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में कार्यरत है।
छापेमारी के दौरान जांच में पाया गया है कि हेमा ने (Curruption) जो डॉग्स रखे हैं उनकी रोटी बनाने के लिए ढाई लाख की मशीन खरीदी गई है और उन कुत्तों के लिए ही 1.50 लाख का घी भी बरामद हुआ है। इसके अलावा उसके पास भोपाल के बिलखिरिया स्थित आवास, फॉर्म हाउस सहित और कई घर मिले हैं। इसी दौरान 30 हजार की सैलरी पाने वाली हेमा मीणा के घर पर लोकायुक्त टीम को 30 लाख की कीमत का टीवी भी मिला है। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर उसके पास इतने रुपए आए कहां से हैं।
20 लग्जरी कारें | Curruption
शानो-शौकत से जीने वाली हेमा मीणा के घर 20 लग्जरी कारें और महंगी शराब की बोतलें भी मिली हैं। जानकारी तो यह भी निकल आई है कि वह खुद को आईपीएस अधिकारी बताती थी। संविदा सहायक इंजीनियर के ठाठ-बाट देखकर आस पड़ोस वाले भी हैरान रहते थे। बता दें कि हेमा मीणा ने पिता के नाम पर खरीदी जमीन पर एक करोड़ की लागत से आलीशान बंगला बनवाया है। इसके अलावा भोपाल, रायसेन और विदिशा के कई गांवों में भी जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। उल्लेखनीय है कि मीणा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जांच टीम के अनुसार हेमा तो सिर्फ मोहरा नजर आ रही है, उसकी किसी अन्य अधिकारियों से भी पार्टनरशिप उजागर हो सकती है। यह तो जांच करने पर ही पता चलेगा। जांच में और भी नाम सामने आने की संभावना है।
IMD Rainfall Alert: चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ मचाएगा तबाही, इन राज्यों में होगी भारी बारिश