इंटरमीडिएट में रिदा जेहरा 95.2 प्रतिशत तथा हाईस्कूल में अक्षांत सिंह पंवार 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मीरापुर टॉप किया।
मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति) सीबीएससी द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट (CBSE Board Result) घोषित कर दिया गया। परिणाम देखकर छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के इंटरमीडिएट परीक्षाफल में रिदा जेहरा ने 95.2, ज्ञानेंद्र खन्ना 88.6, तरुण चौधरी ने 87.2ः अंक प्राप्त करके क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। हाई स्कूल परीक्षा में अक्षांत सिंह पंवार 98, केशव दत्त शर्मा 92.4, उजैफा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। हाईस्कूल के अक्षांश सिंह पंवार ने गणित तथा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100 में 100 अंक प्राप्त किए।
यह भी पढ़ें:– सीबीएसई बोर्ड का बड़ा फैसला, बोर्ड ने किए ये बड़े बदलाव
इसके अतिरिक्त कक्षा 10 में आर्यन चौधरी 91.4, तथा वृंदा शर्मा ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उच्च प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। विद्यालय निदेशक राजेश शर्मा ने टॉपर बच्चों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने उत्कृष्ट परिणाम पाने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और परीक्षा परिणाम का श्रेय छात्रों के अथक परिश्रम, अध्यापकों की निष्ठा तथा माता -पिता के सहयोग को दिया।
उधर ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, मीरांपुर के कक्षा 10 के छात्र जयंत चौधरी ने 96.4 प्रतिशत व कक्षा 12 की छात्रा उपाधि छाबडा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10 में अक्षित चौधरी 96.2 प्रतिशत तथा इशमित कौर ने 95.2 ने क्रमश दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। मोहम्मद समद, कुमार आर्यन, तहूर स्नान, इंशिया जैदी, अविरल अग्रवाल, अक्षत तोमर, अंशिका पँवार, आयुष अश्विन, अंशिका व गौरांग अधिकारी ने 90 से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कक्षा 12 में ईशान अग्रवाल 92 प्रतिशत तथा अरहम जैदी ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में कक्षा 10 का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा तथा कक्षा 12 का परीक्षाफल 92 प्रतिशत रहा। कक्षा 10 की सरगम एवं जयंत चौधरी ने कंप्यूटर विषय तथा अक्षत तोमर ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विशिष्ट श्रेणी में स्थान बनाया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान व समस्त शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उधर सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर (Mirapur) के परीक्षा परिणाम में कक्षा बारहवीं की छात्रा जसप्रीत कौर विज्ञान वर्ग ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप स्थान प्राप्त किया है वहीं दूसरे स्थान पर खुशी राणा विज्ञान वर्ग 92 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही, एवं वाणिज्य वर्ग में गोविन्द गोयल 89 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे व मानसी चौधरी 88.6 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने बच्चों को शुभकामनायें दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उधर एमडी इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा प्राची शर्मा ने 92.8 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. केशिका गलाव ने 85.4 अंक प्राप्त करके विद्यालय में दूसरा स्थान तथा खुशी नारंग ने 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राची शर्मा ने हिन्दी विषय में 94 अंक, गणित विषय में 97 अंक, विज्ञान विषय में 96 अंक तथा सामाजिक विज्ञान विषय में 91 अंक प्राप्त करके विद्यालय और अपने परिवार सहित मीरापुर क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की भांति शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रबन्धक ओ० पी० चौहान और प्रधानाचार्य मौहम्मद फिरोज ने विद्यालय पर विश्वास जताने के लिए सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया तथा छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी!