Hoshiarpur (सच कहूँ न्यूज)। एक सुपारी हत्यारे ने नशे में अपने शिकार को बता दिया कि उसकी सुपारी मिली है और जान बचानी है तो सुपारी की रकम से बड़ी रकम दो। इसका खामियाजा उसे अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ा। होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज सिंह चहल ने पिछले महीने जिले के गांव भरतपुर जोगियां के जंगलों में मिले एक क्षत-विक्षत शव की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए उक्त जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:– मौत का डांस: नाचते-नाचते स्टेज पर गिरा शख्स, सोया मौत की नींद | Viral Video
उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को शव मिला था। युवक के हाथ कलाइयों से कटे हुए थे और उसकी शिनाख्त भी मुश्किल थी। बाद में उत्तर पद्रेश के सहारनपुर से आए युवक के पिता ने शव की शिनाख्त की। युवक अमित कुमार था। पुलिस ने हत्या की जांच करते हुए दो संदिग्धों हरपाल सिंह और कुंदन लाल को हिरासत में लिया। चहल ने बताया कि हरपाल और कुंदन की पूछताछ में सामने आया कि अमित खुद एक सुपारी किलर था। एक बार नशे में अमित ने हरपाल और कुंदन को बताया कि एक महिला जिसके पति की पांच साल पहले दुर्घटना में मौत हो गई थी, उसे संदेह है कि वह दुर्घटना नहीं थी और हरपाल ने वह हत्या कराई थी। अब उस महिला ने हरपाल को मारने के लिए उसे (अमित को) 70 हजार रुपए की सुपारी दी है।
अमित कुमार ने जान बख्शने के लिए उससे बड़ी रकम की मांग की, जिसके बाद हरपाल और कुंदन ने वह रकम देने के लिए उसे घटनास्थल पर ले गए और पहले उसका गला घोंटकर हत्या की और उसका मोबाइल और जेब से बटुआ और उसके हाथ काट दिए। ऐसा उन्होंने युवक की पहचान सार्वजनिक न हो इसके लिए किया, क्योंकि संभवत: उसके हाथ पर उसका नाम गुदा हुआ था।